ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो | बॉलीवुड में आधार होता तो क्या होता!

हमारी जिंदगी में आधार आने के बाद ऐसा लग रहा है कि हमारी बॉलीवुड फिल्मों पर भी इसका गहरा असर हो रहा है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारी जिंदगी में आधार आने के बाद ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड फिल्मों पर भी इसका गहरा असर हो रहा है. जिस तरह से आधार को हमारी जिंदगी में अनिवार्य कर दिया गया है ऐसा लग रहा है कि आने वाले वक्त में बॉलीवुड में एंट्री के लिए और फिल्मों को पास करने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ने वाली है.

हमारे दूसरे ग्रह के दोस्त जादू का भी आधार बन चुका है. यहां तक कि ‘भगवान हनुमान’ और ‘टॉमी सिंह’ भी अपना-अपना आधार कार्ड बनवा चुके हैं. यही नहीं आधार के आने से हमारे हाईटेक और सुपर चोर भी डिजिटल हो रहे हैं. मजे की बात ये कि आधार आने के बाद अपकमिंग फिल्म धूम का बजट भी कम हो गया है.

0

खबरों की मानें तो UIDAI आने वाले वक्त में फिल्मों में डबल रोल बैन कर सकती है या फिर आधार कार्ड, सीता और गीता और बाकी जुड़वां जैसी परेशानी ही दूर कर देगा. ऐसे में बॉलीवुड कमेटी इस फॉर्मूले से थोड़ा नाखुश नजर आ रही है.

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की अपार सफलता के बाद सबसे बड़ी बायोमीट्रिक आईडी प्रणाली यानी UIDAI भी इस पर एक फिल्म बनाने के बारे में विचार कर रही है जिसके टिकट आधार कार्ड दिखा कर ही दिए जाएंगे.

जैसे ही कभी आधार डेटा में सेंध लग जाए तो बस एक धुन बजाइए और हर मुसीबत से छुटकारा पाइए. ये धुन होगी- ऑल इज वेल की. देखें वीडियो

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम कैमरा: शिव कुमार मौर्या

[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×