वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून
सोनू सूद को उनके मानवीय कार्यों के लिए कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान बहुत सराहना मिली थी. फंसे हुए प्रवासियों को अपने घर तक पहुंचने में मदद करने से लेकर, दूसरों की सहायता करने तक, अभिनेता की लोगों ने खूब वाहवाही की थी. इस तरह के कामों से सोनू सूद के प्रशंसक उनका काफी सम्मान करने लगे हैं.
बिहार के ऐसे ही एक प्रशंसक अरमान ने एक्टर के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए बिहार से मुंबई तक साइकिल से आने बारे में सोचा. एक स्थानीय समाचार चैनल को उसने ये बताया कि वो सोनू सूद से मिलने के लिए जाना चाहते हैं और मुश्किल समय में लोगों की मदद करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उन्हें शुक्रिया कहना चाहते हैं.
सोनू सूद को जैसे ही इसके बारे में पता चला, उन्होंने वाराणसी से फ्लाइट टिकट की व्यवस्था की और अरमान को मुंबई बुलाया.सोनू सूद ने अपने उस फैन के साथ पूरा एक दिन भी बिताया.
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले सोनू सूद?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)