ADVERTISEMENTREMOVE AD

Soul खोल With देवदत्त पट्टनायक: आज की राजनीति में पांडव-कौरव युद्ध

क्यों हर नेता खुद को पांडव, विरोधी को कौरव ठहराने में लगा है?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर- पुनीत भाटिया

इलस्ट्रेटर- मेहुल त्यागी

प्रोड्यूसर- प्रबुद्ध जैन

अगर कोई आपसे कहे कि आप पांडव हैं या कौरव तो जाहिर है आपका जवाब होगा- पांडव. कोई कौरव बनना या समझे जाना नहीं चाहता. लेकिन दूसरे को कौरव ठहराने में किसी को कोई गुरेज नहीं. राजनीति हो या समाज आजकल कुछ ऐसा ही दिखाई देता है.

0

Soul खोल के इस एपिसोड में पौराणिक कथाओं को नए नजरिए से देखने वाले बेस्टसेलिंग लेखक देवदत्त पट्टनायक से हमने पूछा ये सवाल?

राजनीति की बात करते हुए अक्सर महाभारत का जिक्र आ जाता है. कुछ लोग अपने को पांडव और विरोधी को कौरव साबित करने की कोशिश करते हैं. आप इसे कैसे देखते हैं?

देवदत्त महाभारत के जरिए ही अपनी बात सामने रखते हैं.

गीता पढ़ने वाला खुद को मानता है अर्जुन

देवदत्त कहते हैं कि हर भगवद् गीता पढ़ने वाला खुद को अर्जुन मानता है यानी नायक. लेकिन सवाल ये है कि क्या खलनायक को हम परिजन मानते हैं? खलनायक को शैतान बनाना पश्चिमी नजरिया है. भारतीय परंपरा में खलनायक पर अलग नजरिया है. खलनायक पर वार करके भी अर्जुन को दर्द होता है. अर्जुन सबको अपना परिवार मानता है. लेकिन महाभारत में ही धृटराष्ट्र कहते हैं कि सिर्फ उनके बेटे ही उनका परिवार हैं. वो भाई के बेटों को परिजन नहीं मानते.

महाभारत की बात करते हुए वसुधैव कुटुंबकम का ध्यान रखना भी जरूरी है. सबके पितामह, ब्रह्मा हैं. हालांकि, इस कुटुंब के भीतर भी युद्ध छिड़ा रहता है. सारी लड़ाई भोग और संसाधनों की है. अन्न देने वाले और अन्न लेने वाले की लड़ाई है.

देवदत्त पट्टनायक के मुताबिक,

लोग पांडवों और कौरवों को नायक-खलनायक में बांट देते हैं. एक देवता, दूसरा शैतान. इस तरह देखने का नजरिया काफी पश्चिमी है. पाश्चात्य दृष्टिकोण कहता है कि अंत में एक बड़ा युद्ध होगा, जिसमें शैतान की मौत हो जाएगी और अच्छे दिन आ जाएंगे. जैसा अक्सर परीकथाओं में होता है. 

अच्छे दिन, बुरे दिन, फिर अच्छे दिन

पश्चिमी परंपरा के उलट भारतीय परंपरा में चीजें बदलती रहती हैं. देवदत्त कहते हैं कि जैन शास्त्रों में समय को सर्प की तरह माना गया है. अच्छे दिन के बाद बुरे दिन भी आते हैं, फिर अच्छे दिन आते हैं-उत्सर्पणी, अवसर्पिणी. ये चक्र चलता रहता है.

संसद में पांडव-कौरव

संसद में भी यही चल रहा है. कुछ लोग खुद को पांडव यानी नायक और दूसरे को कौरव यानी खलनायक में बांट रहे हैं. राजा को ये नेतृत्व करने वाले को अन्न की चिंता करनी चाहिए, सिर्फ रणभूमि की नहीं.

ये भी पढ़ें- Soul खोल with देवदत्त पट्टनायक: नेता को चापलूसी पसंद या आलोचना?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×