ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, मनमोहन काबिल वित्त मंत्री थे लेकिन...

स्वामी के मुताबिक, नरसिम्हा राव ने आर्थिक सुधारों को हिम्मत से लागू किया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार को घेरने वाले बीजेपी ने वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी का कहना है कि देश का वित्त मंत्री उसी नेता को बनना चाहिए जिसने इकनॉमिक्स की पढ़ाई की हो.

क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में स्वामी ने कहा कि अर्थशास्त्र आसान नहीं है. देश का वित्त मंत्री उसी को बनना चाहिए जिसने इकनॉमिक्स पढ़ा हो साथ ही राजनीति का ज्ञान भी.

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह योग्य अर्थशास्त्री थे लेकिन वो जोखिम नहीं लेते थे. जो कहा जाता था वो करते थे. स्वामी ने बताया कि मनमोहन सिंह पर संसद में जब हमले होते थे तो वो परेशान हो जाते थे.

स्वामी के मुताबिक, नरसिम्हा राव ने आर्थिक सुधारों को हिम्मत से लागू किया. रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ हुए मतभेदों पर स्वामी ने कहा:

रघुराम राजन ब्याज की दरें बढ़ाते गए, जिससे लघु उद्योगों को काफी नुकसान हो रहा था और इससे बेरोजगारी बढ़ रही थी. इससे अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा था और ये वो नहीं समझ रहे थे.
सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी

संजय पुगलिया के खास शो राजपथ में सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने देश की अर्थव्यवस्था से लेकर राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से लेकर 2019 के आम चुनाव तक तमाम मुद्दों पर बेबाक बात की.

पूरा इंटरव्यू: Exclusive | सरकार के किसी मंत्री को इकनॉमिक्स नहीं आती: स्वामी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×