ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुदर्शन पटनायक ने रेत पर उकेरी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की आकृति

सुदर्शन ने पुरी के तट पर रेत से मानुषी का चेहरा बनाते हुए शुभकामनाएं दीं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाने-माने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर को अपने तरीके से बधाई दी है. उन्होंने पुरी तट पर रेत से मानुषी की तस्‍वीर बनाकर शुभकामनाएं दीं.

सुदर्शन ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की और लिखा, ‘‘मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने पर बधाई देने के लिए पुरी तट पर मेरी रेत कला. भारत को तुमने गौरवान्‍वित किया.’’

हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. 17 साल के बाद एक बार फिर हमारे देश में मिस वर्ल्ड का खिताब आया है. सोनीपत के मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन की पढ़ाई कर रही मानुषी छिल्लर के लिए बीता एक साल पुरस्कारों से भरा रहा है.

जून में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद जुलाई में मानुषी ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात की थी. तब उन्‍होंने मीडिया से कहा था कि वे अपने देश और राज्य के लिए मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने की  पूरी कोशिश करेंगी. आखिरकार उन्होंने अपनी कही हुई बात सच कर दिखाई और देश को मिस वर्ल्ड का ताज दिलाया.

मानुषी का परिवार हरियाणा से ताल्लुक रखता है और फिलहाल दिल्ली में रहता है. मानुषी सोनीपत के खानपुर कलां गांव में स्थित भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं.

वे महिलाओं के बीच मासिक धर्म की स्वच्छता के एक प्रोजेक्‍ट से भी जुड़ी हुई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×