ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा की पाकिस्तान को दो टूक, आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं

चीन के OBOR पर बोलते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि हम कोई भी पॉलिसी किसी देश को काउंटर करने के लिए नहीं बनाते

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीन साल के कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्रालय के कामकाज के बारे में जानकारी दी. उन्होंने आतंकवाद के साथ-साथ चीन, पाकिस्तान और अमेरिका के साथ रिश्तों को लेकर साफ शब्दों में भारत का रुख जाहिर किया.

भारत और अमेरिका के संबंधों पर बोलते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि

डोनाल्ड ट्रंप के दौर में दोनों देशों के संबंध उसी तरह प्रगति कर रहे हैं जिस तरह से ओबामा के राष्ट्रपति काल में प्रगति कर रहे थे.

सुषमा स्वराज ने ये भी कहा कि भारत ने पेरिस समझौते पर दबाव या धन के लाभ के लिए दस्तखत नहीं किए.

सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत में किसी तीसरे पार्टी की जरूरत नहीं है. भारत पाकिस्तान के साथ अपने सभी मामले द्विपक्षीय आधार पर हल करना चाहता है, लेकिन बातचीत और आतंकवाद दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×