ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताजमहल विवाद पर योगी बोले-ये देश के मजदूरों के खून-पसीने से बना है

योगी ने कहा कि पर्यटकों को सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया कराना उनकी जिम्मेदारी है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल को लेकर पैदा हुए सियासी बवाल को संभालने में कोशिश की.

सीएम ने मंगलवार को इस मामले को खत्म करने का प्रयास करते हुए कहा, ''यह मायने नहीं रखता कि ताजमहल को किसने और क्यों बनवाया. ये भारत के मजदूरों के खून और पसीने से बना है. हमारे लिए यह बेहद जरूरी है, खासतौर पर पर्यटन के जरिए यह हमारी प्राथमिकता में है. पर्यटकों को सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है.''

इससे पहले, ताजमहल को लेकर फायरब्रांड बीजेपी विधायक संगीत सोम ने अजीबोगरीब बयान दिया था. मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान सोम ने कहा था कि ताजमहल को गद्दारों ने बनवाया था, उसका नाम इतिहास में नहीं होना चाहिए. उन्‍होंने कहा था कि ताजमहल भारत की संस्कृति पर धब्बा है, हम इतिहास बदलकर रहेंगे.

यह भी पढ़ें: ताज पर तकरार के बीच योगी का डैमेज कंट्रोल, अगले हफ्ते जाएंगे आगरा

यह भी पढ़ें: ताजमहल विवाद पर पर्दा गिराने की तैयारी, संगीत का ‘राग ताज’ दरकिनार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×