ADVERTISEMENTREMOVE AD
नोएडा स्थित अपने घर में आरुषि तलवार का शव मिलने के 9 साल बाद 'इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 'संदेह का लाभ' देते हुए आरुषि के माता-पिता राजेश-नूपुर तलवार को किया बरी. साल 2010 में CBI ने तलवार दंपति पर हत्या का शक जताते हुए क्लोजर रिपोर्ट फाइल की थी.
आरुषि मर्डर केस पर किताब लिख चुके अविरूक सेन इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि 'यह एक अच्छी सोच के साथ लिया गया फैसला है' इस फैसले का तलवार दंपति को बेसब्री से इंतजार था. उन्होंने ये भी कहा कि 'सीबीआई स्पेशल कोर्ट से जो भूल हुई थी उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दूर कर दिया है'.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)