ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयललिता का निधन, समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल

राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, अमित शाह और सोनिया गांधी सहित देश के सभी नेताओं ने जयललिता के निधन पर शोक जताया.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु की सीएम जे जयललिता ने सोमवार रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली. निधन की खबर फैलते ही समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर जमा हो गई. अपनी पसंदीदा नेता के निधन की खबर सुनकर समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देर रात जयललिता के पार्थिव शरीर को मुख्यमंत्री आवास पर ले जाया गया. अंतिम दर्शन के लिए जयललिता का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है. तमिलनाडु में सात दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा सभी स्कूल-कॉलेज भी तीन दिन तक बंद रहेंगे.

राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, अमित शाह और सोनिया गांधी सहित देश के सभी नेताओं ने जयललिता के निधन पर शोक जताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×