ADVERTISEMENTREMOVE AD

US: चर्च में फायरिंग से दहला टेक्सास, 26 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक हमलावर का नाम डेविन केले है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक बैपटिस्ट चर्च में रविवार को गोलीबारी की घटना हुई. इस गोलीबारी में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा हमले में कई लोग घायल हुए हैं. हमलावर ने चर्च में प्रार्थना के लिए आए लोगों को निशाना बनाया. हमलावर के भी मारे जाने की खबर है.

पुलिस ने मुताबिक] फायरिंग करने वाला शख्स भी मारा गया है. हमलावर शख्स की पहचान 26 साल के डेविन केले के रूप में हुई है. डेविन टेक्सस के न्यू ब्रॉनफेल्स से है. दोपहर से कुछ देर पहले चर्च में घुसे डेविन ने वहां मौजूद लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी थी.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भगवान हमले में पीड़ित लोगों को दुख सहने की शक्ति दे. ट्रंप ने कहा कि वो टेक्सास को हर मुमकिन मदद देंगे.

ये भी पढ़ें- अमेरिका: 14 साल के सिख लड़के की पिटाई, नस्लीय हमले का आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×