अमेरिका के टेक्सास में एक सड़क के नीचे सुरंग से तीन साल की बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस ने पिता वेस्ले मैथ्यूज को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्ची का शव मैथ्यूज के घर से एक मील से कम की दूरी पर मिला था. शेरीन नाम की इस बच्ची को वेस्ले मैथ्यूज ने गोद लिया था. शेरीन उस वक्त लापता हो गई थी जब उसके भारतीय-अमेरिकी पिता वेस्ले मैथ्यूज ने दूध नहीं पीने पर उसे डांटा था और सजा के तौर पर देर रात घर से बाहर निकाल दिया था.
बता दें, मैथ्यूज ने बिहार के एक अनाथालय से दो साल पहले शेरीन को गोद लिया था.
एक गिरफ्तारी हलफनामे के मुताबिक, बच्ची के पिता वेस्ले मैथ्यूज (37) ने पुलिस को बताया कि 7 अक्टूबर की सुबह 3 बजे दूध नहीं पीने के कारण सजा देने के लिए उन्होंने बच्ची को घर के पास एक पेड़ के बगल में खड़ा कर दिया था. सीबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पेड़ घर से एक गली छोड़कर है.
गिरफ्तारी हलफनामे में ये भी लिखा है कि वेस्ले करीब 15 मिनट बाद बाहर देखने गए तब बच्ची वहां नहीं थी. बच्ची ने लेगिंग्स, गुलाबी रंग की लंबी बांह की शर्ट और गुलाबी फ्लिप फ्लॉप पहना हुआ था. उन्होंने अपनी बेटी के गुम होने के बाद 5 घंटों तक पुलिस को जानकारी नहीं दी.
खोजी कुत्तों की मदद से शव किया बरामद
पुलिस को जानकारी मिलने पर जांच अधिकारियों ने एरिया में खोजी कुत्तों के जरिए घंटों तक तलाशी ली और 75 फुट लंबी, एक संकरी सुरंग से शव बरामद किया. खोजी कुत्तों ने वेस्ले मैथ्यूज के घर से एक मील के अंदर मौजूद शव को खोज निकाला. पुलिस को जांच के दौरान काफी सबूत मिले और उसकी मदद से केस आगे बढ़ सका.
माता-पिता के अनुसार, शेरीन विकलांगता और कुपोषण का शिकार थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)