देश की राजधानी दिल्ली से महज 80 किलोमीटर दूर मेरठ के हाशिमपुरा इलाके में 22 मई, 1987 हुई एक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. उत्तर प्रदेश की प्रोविंशियल आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (PAC) के जवानों के हाथों करीब 42 लोगों की हत्या के इस कांड को देश की सबसे बड़ी क्स्टोडियल किलिंग यानी हिरासत में हत्या का मामला माना जाता है.
हैरानी की बात है कि बरसों चली जांच और कोर्ट-कचहरी के बाद दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. अब ये मामला दिल्ली हाई कोर्ट में है. द् क्विंट की टीम हाशिमपुरा पहुंची तो हर दरवाजे पर मिली दहशत की वो दास्तां मौजूद है जो ना शब्दों में सिमटती है ना तस्वीरों में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)