नरेंद्र मोदी: शस्त्र पूजा से जय श्री राम तक, युद्ध से बुद्ध की ओर
लखनऊ के ऐशबाग से पीएम मोदी ने देश को संदेश दिया कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और परिस्थितियों के मुताबिक कभी- कभी युद्ध की आवश्यकता पड़ जाती है. राम- रावण जटायु, कृष्ण और बुद्ध के जिक्र के बीच पीएम मोदी ने गदा उठाया, चक्र घुमाया और फिर धनुष बाण भी चलाया.
पीएम मोदी के इस अवतार का अक्स दरअसल सालों पहले बतौर गुजराज सीएम के तौर पर ही दिखने लगा था. तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी विजयादशमी सुरक्षाबलों के साथ मनाते थे.
पंपोर में 58 घंटे बाद मुठभेड़ खत्म, दोनों आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में 58 घंटे पहले शुरू हुआ एनकाउंटर खत्म हो चुका है. सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि सुरक्षाबलों का इमारत के साथ-साथ आस-पास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
ऑपरेशन खत्म होने के बाद मेजर जनरल अशोक नरुला ने कहा है कि इमारत को सुरक्षित रखने की वजह से सेना को संयम से काम लेना पड़ा.
तमिलनाडु : मुख्यमंत्री जयललिता के विभाग पन्नीरसेल्वम को मिले
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के पास जिन-जिन विभागों का मंत्री पद था, उन्हें राज्य के वित्तमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को आवंटित किए गए हैं.
बयान के मुताबिक, राज्यपाल विद्यासागर राव ने संविधान के अनुच्छेद 168 के परिच्छेद-3 के तहत अब तक जो विषय-वस्तु जयललिता के अधीनस्थ थे उन्हें उनकी सलाह पर पन्नीरसेल्वम को आवंटित किया है.
न सड़क, न सर्विस सेंटर: दीपा करमाकर को नहीं चाहिए BMW कार
सच्चाई कितनी कड़वी होती है, सपनों और कैमरे के चकाचौंध से कितनी परे होती है इसकी एक बानगी इस स्टोरी में आपको देखने को मिलेगी. ओलंपिक का सपना, छोटे शहर की लड़की और फिर चमचमाती BMW कार, जिसकी चाबी खुद क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दी.
अफसोस, हकीकत ये है कि अब हमारी ओलंपिक स्टार दीपा करमाकर वो चमचमाती BMW कार वापस कर रही हैं.
लव इन इमरजेंसी: मधुर भंडारकर की नई फिल्म ‘इंदु सरकार’
रियल थीम पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर मधुर भंडारकर इस बार इमरजेंसी की एक कहानी पर काम कर रहे हैं. 1975 की बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म का नाम 'इंदु सरकार' रखा गया है. बताया जा रहा है कि यह एक लव स्टोरी है.
इमरजेंसी जैसे सुलगते मुद्दे के बीच दो प्रेमियों की कहानी होगी, जिसके जरिए इमरजेंसी के दौरान देश के हालात का भी जिक्र होगा. जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)