ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो | कट्टरवाद और नफ़रत के जवाब में अहमद फ़राज़ की नज़्म 

उर्दुनामा वीडियो | फबेहा सय्यद से सुनिए अहमद फ़राज़ की नज़्म ‘मत क़त्ल करो आवाज़ों को’   

छोटा
मध्यम
बड़ा

अहमद फ़राज़ पाकिस्तान के एक ऐसे प्रसिद्ध शायर थे जो सिर्फ अपनी रूमानी ही नहीं बल्कि 'रेसिसटेंस पोएट्री' के लिए भी दक्षिण एशिया में बेहद मक़बूल थे. उनकी आइकॉनिक ग़ज़ल 'रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ...' सब गुनगुनाते हैं, लेकिन आज उर्दुनामा में फबेहा सय्यद से सुनिए उनकी एक ऐसी नज़्म जो नफरत करने वालों के लिए एक पैग़ाम है.

तुम अपने अक़ीदों के नेज़े

हर दिल में उतारे जाते हो

हम लोग मोहब्बत वाले हैं

तुम ख़ंजर क्यूँ लहराते हो

इस शहर में नग़्मे बहने दो

बस्ती में हमें भी रहने दो

हम पालनहार हैं फूलों के

हम ख़ुश्बू के रखवाले हैं

तुम किस का लहू पीने आए

हम प्यार सिखाने वाले हैं

इस शहर में फिर क्या देखोगे

जब हर्फ़ यहाँ मर जाएगा

जब तेग़ पे लय कट जाएगी

जब शेर सफ़र कर जाएगा

जब क़त्ल हुआ सुर साज़ों का

जब काल पड़ा आवाज़ों का

जब शहर खंडर बन जाएगा

फिर किस पर संग उठाओगे

अपने चेहरे आईनों में

जब देखोगे डर जाओगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×