ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो | कट्टरवाद और नफ़रत के जवाब में अहमद फ़राज़ की नज़्म 

उर्दुनामा वीडियो | फबेहा सय्यद से सुनिए अहमद फ़राज़ की नज़्म ‘मत क़त्ल करो आवाज़ों को’   

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

अहमद फ़राज़ पाकिस्तान के एक ऐसे प्रसिद्ध शायर थे जो सिर्फ अपनी रूमानी ही नहीं बल्कि 'रेसिसटेंस पोएट्री' के लिए भी दक्षिण एशिया में बेहद मक़बूल थे. उनकी आइकॉनिक ग़ज़ल 'रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ...' सब गुनगुनाते हैं, लेकिन आज उर्दुनामा में फबेहा सय्यद से सुनिए उनकी एक ऐसी नज़्म जो नफरत करने वालों के लिए एक पैग़ाम है.

तुम अपने अक़ीदों के नेज़े

हर दिल में उतारे जाते हो

हम लोग मोहब्बत वाले हैं

तुम ख़ंजर क्यूँ लहराते हो

इस शहर में नग़्मे बहने दो

बस्ती में हमें भी रहने दो

हम पालनहार हैं फूलों के

हम ख़ुश्बू के रखवाले हैं

तुम किस का लहू पीने आए

हम प्यार सिखाने वाले हैं

इस शहर में फिर क्या देखोगे

जब हर्फ़ यहाँ मर जाएगा

जब तेग़ पे लय कट जाएगी

जब शेर सफ़र कर जाएगा

जब क़त्ल हुआ सुर साज़ों का

जब काल पड़ा आवाज़ों का

जब शहर खंडर बन जाएगा

फिर किस पर संग उठाओगे

अपने चेहरे आईनों में

जब देखोगे डर जाओगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×