ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने से तबाही, शाह ने CM से की बात

सीएम तीरथ सिंह रावत ने मांगी रिपोर्ट 

छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. बताया गया है कि कई दुकानों और मकानों को नुकसान पहुंचा है. मूसलाधार बारिश के चलते पानी रिहायशी इलाके तक तेज रफ्तार से पहुंचा और जो भी रास्ते में आया, उसे चपेट में ले लिया. हालांकि अब तक इस घटना में लोगों के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इससे कुछ दिन पहले ही उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में बी बादल फटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह ने किया सीएम को फोन

बादल फटने की इस घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत से फोन पर बातचीत की. गृहमंत्री ने पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही इस मामले को लेकर सीएम रावत ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम तीरथ सिंह ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर लिखा कि, "अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम स्थल देवप्रयाग में दैवीय आपदा की सूचना है. बताया गया है कि ऊंची पहाड़ी में बादल फटने से देवप्रयाग में कई दुकानें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं. ईश्वर की कृपा है कि इस प्राकृतिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. मैंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए हैं. आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×