SC-ST एक्ट फैसले के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन
SC/ST एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 3 लोगों की जान चली गई. यहां प्रदर्शकारियों के हिंसक प्रदर्शन में कुछ पुलिसवाले भी घायल हो गए. मध्य प्रदेश के आईजी के मुताबिक, यहां कुल पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि घायल होने वाले लोगों की संख्या की कोई सटीक जानकारी नहीं है.
इराक से 38 भारतीयों के शव लेकर अमृतसर लौटे वीके सिंह
इराक में कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के हाथों मारे गए भारतीय नागरिकों के शव भारत आ गए हैं. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इराक से 38 भारतीयों के शवों को लेकर अमृतसर लौट आए हैं. मारे गए 39 लोगों में 27 पंजाब से थे. बता दें कि साल 2014 में उत्तरी मोसुल शहर पर कब्जा करने के तुरंत बाद आईएस ने इन मजदूरों को अगवा कर लिया था.
2019 में बनने वाले नए प्रधानमंत्री के नाम खुला खत
ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 200वें हफ्ते में छपी खतरनाक हेडलाइन्स के सिर्फ चंद नमूने हैं. ये महज एक हफ्ते की सुर्खियां हैं, जो चीख-चीख कर कह रही हैं कि ये सरकार सत्ता पर पूरी तरह काबिज होने के 200 हफ्ते बाद भी देश की सबसे बड़ी आर्थिक समस्या से निपटने में किस कदर नाकाम रही है.
आपको ध्यान है न कि देश ने तीन दशकों तक गठबंधन वाली अपेक्षाकृत कमजोर सरकारों के शासन के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पार्टी को किस तरह स्पष्ट बहुमत देकर सत्ता के सिंहासन पर बिठाया था? किस्मत ने तब भी उनका पूरा साथ दिया, जब कच्चे तेल की कीमतें लुढ़ककर 30 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गईं. इस जबरदस्त गिरावट से सरकार को हर साल लगभग 1 लाख करोड़ रुपये, यानी जीडीपी के करीब 1 फीसदी के बराबर अतिरिक्त रकम बिना कुछ किए-धरे मिल गई.
केजरीवाल ने मांगी माफी, अरुण जेटली ने किया माफ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब मानहानि केस में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से लिखित में माफी मांगी है. जेटली ने केजरीवाल की माफी मंजूर कर ली है और हाईकोर्ट में केस वापस लेने की अर्जी दाखिल की है.
जेटली ने केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता राघव चढ्ढा, संजय सिंह, दीपक वाजपेयी और आशुतोष ने भी जेटली से माफी मांगी है. अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी नेताओं ने पटियाला हाउस कोर्ट में लिखित माफीनामा सौंपा है.
CBSE पेपर लीक केस: फैसलों से लेकर कंफ्यूजन तक की 10 बड़ी बातें
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं क्लास के पेपर लीक मामले में 27 मार्च को पहली बार शिकायत दर्ज की गई थी. इसके बाद से ही लगातार CBSE के एग्जाम सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की हैं और दोबारा परीक्षा की डेट भी जारी कर दी गई है.
ऐसे में सीबीएसई के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ हुए इस खिलवाड़ के मामले में अबतक क्या हुआ जानते हैं 10 बड़ी बातें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)