ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले कोहली को लेने होंगे ये फैसले

टेस्ट सीरीज वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में 21 फरवरी से शुरू होगी

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद, विराट कोहली और उनकी टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी. टेस्ट सीरीज वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में 21 फरवरी से शुरू होगी.

टेस्ट में नंबर 1 टीम घर से दूर भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ शुरुआत करेगी. लेकिन कुछ फैक्टर हैं जिन पर न्यूजीलैंड टूर के इस लास्ट लेग में विराट कोहली को ध्यान देने की जरूरत है.

शुरुआत के लिए, भारत को मयंक अग्रवाल के साथ कम अनुभव वाले पृथ्वी शॉ या शुभमान गिल की जोड़ी से ओपनिंग करनी होगी, क्योंकि रोहित शर्मा इस सीरीज से बाहर हैं.  

हनुमा विहारी को मिल सकता है चांस

इसके अलावा, भारतीय टीम को फैसला करना होगा कि बेसिन रिजर्व में कितने स्पिनर को उतारना है. साथ ही रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन में से लाइन-अप में किसे रखना है.

पूरी संभावना है कि एक स्पिनर के साथ हनुमा विहारी को पांचवे बॉलर के तौर पर उतारा जाएगा. इसके साथ ही इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी रहेंगे ही.

कुछ भी हो, दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रोमांचक होने वाला है. विदेश में ICC टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत को न्यूजीलैंड का ही सामना करना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×