ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में बिजली की दिक्कत? पब्लिक तो यही कह रही है..

‘गुजरात की आवाज’ में जनता बता रही है अपने मुद्दे.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की निगाहें हैं. पीएम मोदी का गृह राज्य होने की वजह से लोग इस चुनाव में खास दिलचस्पी ले रहे हैं. 22 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए पूरी जान लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

क्विंट ने गुजरात विधानसभा से जुड़ी हर खबर आप तक पहुंचाने की खास तैयारी की है. हम गुजरात की आम जनता से बात करके उसके मन की बात आप तक पहुंचा रहे हैं. ‘गुजरात की आवाज’ में जनता बता रही है अपने मुद्दे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'कहते हैं, लेकिन नहीं मिलती है 24 घंटे बिजली'

30 साल की कृष्णा पटेल एक एनजीओ चलाती हैं और गुजरात के मोरबी में अपना वोट डालती हैं. उनका कहना है कि नेता कहते हैं कि गांव में 24 घंटे बिजली देंगे, लेकिन असल में बिजली नहीं आती है. थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली आती है, फिर चली जाती है.

सरकार को बेसिक चीजें मुहैया कराने के बारे में अधिक सोचना चाहिए. जैसे- बिजली, पानी. वो कहते हैं कि किसानों को 24 घंटे बिजली देंगे, लेकिन नहीं देते हैं. पानी भी कहीं पर आता है, कहीं पर नहीं आता, कहीं पर बहुत खराब आता है.
कृष्णा पटेल, मोरबी
शिक्षा बहुत मंहगी होती जा रही है. सरकारी स्कूल और कॉलेजों की संख्या बढ़नी चाहिए. 
कृष्णा पटेल, मोरबी

कृष्णा पटेल ने सरकार को राय दी कि वो सेल्फ फाइनेंस स्कूल खोले और कॉलेज की फीस कम से कम रखने की कोशिश करें.

0

'गुजरात की जनता का रुक गया है विकास'

एसएन रागजा एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर हैं. उनका कहना है कि गुजरात का विकास लगातार हो रहा है और होता रहेगा, लेकिन गुजरात की आम जनता का विकास रुक गया है.

गुजरात का अच्छा खासा पढ़ा लिखा युवक आज डिग्री लेकर सड़कों पर घूम रहा है. उसे न ही नौकरी मिल रही है और न ही कोई धंधा. अपना काम शुरू करने के लिए उसके पास पैसा नहीं है.
एसएन रागजा, मोरबी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'गैस चैंबर बनता जा रहा है अहमदाबाद'

41 साल की मेघना मल्होत्रा एक आर्किटेक्ट हैं और अहमदाबाद में रहती हैं. उनका कहना है कि दिल्ली की तरह अहमदाबाद की भी हवा बहुत खराब है.

दिल्ली के बाद अहमदाबाद भारत का दूसरा गैस चैंबर शहर बनने जा रहा है. हमें इसके बचाव के लिए एक योजना बनाने की जरूरत है. हमें लोगों को उनकी कार से ट्रैवल करने के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने के लिए बढ़ावा देना चाहिए. 
मेघना मल्होत्रा, अहमदाबाद

मेघना ने कहा कि चाहे किसी भी पार्टी का नेता उसे ये बेसिक सर्विस लोगों तक पहुंचानी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात की आवाज सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×