ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: उज्‍मा की घर-वापसी, कुंबले की होगी छुट्टी!

भीम आर्मी BJP का प्रोडक्ट, बीएसपी से कोई लेना देना नहीं: मायावती. पाकिस्तान मौत का कुआं: उज्मा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

1.भीम आर्मी BJP का प्रोडक्ट, बीएसपी से कोई लेना-देना नहीं: मायावती

सहारनपुर में दलितों और ठाकुरों के बीच जारी तनाव में एक नया मोड़ तब आया, जब कार्रवाई कर रही पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने एक खुफिया रिपोर्ट सीएम ऑफिस को सौंपी, जिसमें कथित तौर पर मायावती के भाई और भीम आर्मी का नाम सामने आया था.

मायावती ने खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट को झूठ बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी और उनके भाई का भीम आर्मी से कोई कनेक्शन नहीं है, बल्‍कि भीम आर्मी पूरी बीजेपी का ही प्रोडक्ट है.

मायावती ने इस मौके पर योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि खुद की कमियों को छिपाने के लिए यूपी सरकार ने गलत रिपोर्ट बनवाई है.

पूरी खबर पढ़ें:भीम आर्मी BJP का प्रोडक्ट, बीएसपी से कोई लेना देना नहीं: मायावती

2. पाकिस्तान मौत का कुआं, जाना आसान लेकिन आना मुश्किल: उज्मा

पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुईं भारतीय नागरिक उज्मा की वतन वापसी हो गई है. गुरुवार सुबह वाघा बॉर्डर पर दो भारतीय अधिकारियों ने उज्मा को रिसीव किया.

पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए उज्मा का स्वागत किया और उसके बाद शाम करीब 5 बजे विदेशमंत्री और उज्मा ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उज्मा ने कहा कि पाकिस्तान के शख्स ने धोखे से उनसे शादी की. वहां उनको टॉर्चर किया गया और बात न मानने पर जान से मारने की धमकियां भी दी गईं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाना तो बहुत आसान है लेकिन वहां से वापस निकल कर आना बहुत मुश्किल. उज्मा के मुताबिक पाकिस्तान मौत का कुआं है

पूरी खबर पढ़ें:पाकिस्तान मौत का कुआं, जाना आसान लेकिन आना मुश्किल: उज्मा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. इंटरनेट के नए बाहुबली- हिंदी, तमिल और मराठी, अंग्रेजी की बत्ती गुल

हाल ही में आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में एक डायलॉग है- इस देश में अंग्रेजी जुबान नहीं है, क्लास है क्लास... फिल्म में इस डायलॉग का इस्तेमाल देश में अंग्रेजी की बढ़ती अहमियत को दर्शाने के लिए किया गया है, लेकिन अंग्रेजी का ये ‘क्लास’ कम से कम वर्चुअल वर्ल्ड में तो टूटता जा रहा है. जी हां, इंटरनेट तेजी से ‘हिंदी मीडियम’ होता जा रहा है.

सर्च इंजन गूगल और रिसर्च फर्म केपीएमजी की एक ज्वॉइंट रिपोर्ट में बताया गया है कि 2011 से 2016 के बीच भारतीय भाषाओं में इंटरनेट यूजर की तादाद सालाना 41% बढ़ी और 2016 के अंत तक 23.4 करोड़ लोग अपनी-अपनी मातृभाषा में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि अंग्रेजी में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की तादाद 17.5 करोड़ थी.

पूरी खबर पढ़ें:इंटरनेट के नए बाहुबली- हिंदी, तमिल और मराठी, अंग्रेजी की बत्ती गुल

4. विराट एंड टीम को नए कोच की तलाश, कुंबले की होगी छुट्टी?

क्या टीम इंडिया को अपना नया कोच मिलने वाला है ? क्या वर्तमान हेड कोच अनिल कुंबले की छुट्टी होने वाली है?

दरअसल बीसीसीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें वो टीम इंडिया के ‘हेड-कोच’पद के लिए नए आवेदनों की मांग कर रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल जून में टीम इंडिया के कोच बने कुंबले का चैंपियंस ट्रॉफी

2017 के बाद कार्यकाल खत्म हो रहा है. गौरतलब है कि बतौर कोच कुंबले ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने की बजाय ठीक चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नए कोच के लिए विज्ञापन दे दिया. क्या अनिल कुंबले और बीसीसीआई के बीच कोई अनबव तो नहीं.

पूरी खबर पढ़ें: विराट एंड टीम को नए कोच की तलाश, कुंबले की होगी छुट्टी ?

5.कभी न देखी गई तस्वीरों और वीडियो में दिखे सचिन के बिलियन ड्रीम्स

सचिन की फिल्म बिलियन ड्रीम्स तो कल आप सब के लिए थिएचर्स में आ जाएगी. पर क्या बनाता है इस फिल्म को इतना खास? इसबार रिव्यू नही पर हमारे पास सचिन के एक फैन का इस बायोपिक को देखने के बाद पहला रिएक्शन है. फिल्म में सचिन का खुद कहानी बताना, उनके घर और मैदान पर खेलते हुए पर्सनल वीडियो-फोटो दर्शकों को उनके क्रिकेट जीवन के अलावा भी काफी कुछ बता रहे है.

एक फैन के लिए तो इसे एक शानदार तोफा ही कहा जा सकता है पूरा रिएक्शन पढ़ना ना भूलिएगा क्विंट हिंदी पर.

पूरी खबर पढ़ें: कभी न देखी गई तस्वीरों और वीडियो में दिखे सचिन के बिलियन ड्रीम्स

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×