ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता पर हमले को लेकर चश्मदीदों ने क्या कहा?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले का मुद्दा चुनावों के इस दौर में काफी गर्म हो गया है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले का मुद्दा चुनावों के इस दौर में काफी गर्म हो गया है. ये घटना नंदीग्राम के हाई-स्टेक वाले निर्वाचन क्षेत्र में हुई थी. बनर्जी ने आरोप लगाया था कि चार से पांच लोगों ने उनके सामने कार के दरवाज़े को धक्का दिया, जब वो कार में घुसने वाली थीं, जिसकी वजह से उनका पैर टूट गया और उनके शरीर के अन्य हिस्से में चोट लग गई.

0

टीएमसी, बीजेपी, और कांग्रेस-माकपा गठबंधन के अलावा, नंदीग्राम के लोग भी इस घटना को लेकर बंटे हुए हैं.

जहां कुछ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री लोगों का ध्यान खींचने के लिए नाटक कर रही हैं वहीं दूसरों ने दावा किया कि ये बीजेपी के गुंडे थे जिन्होंने उन पर हमला किया.

घटना के दौरान घटनास्थल पर होने का दावा करने वाले बापुन गिरि ने इस बात से इनकार किया कि एक ग्रुप ने बनर्जी को धक्का दिया था. उन्होंने कहा कि उनकी कार का दरवाजा एक खंभे से टकरा गया, जिससे उन्हें चोट लग गई.

“एक मुख्यमंत्री के रूप में, वो कैसे झूठ बोल सकती है?”
बापुन गिरि

दावे पर पलटवार करते हुए, एक अन्य स्थानीय, सांतनु प्रमाणिक ने कहा कि अगर उनकी कार खंभे से टकराई होती, तो कार पर या खंभे पर कोई निशान होती, लेकिन ऐसा नहीं था.

इस घटना को स्थानीय पुलिस (जो फिलहाल चुनाव आयोग के नियंत्रण में हैं) और सीएम की अपनी निजी (Z + श्रेणी) सुरक्षा दोनों पर उठाई की जा रही उंगलियों के साथ एक बड़ी सुरक्षा चूक के रूप में देखा जा रहा है.

नंदीग्राम में काफी वक्त तक प्रचार करने के प्लान के साथ आने वाली ममता बनर्जी को घटना के बाद अपनी यात्रा में कटौती करनी पड़ी.

टीएमसी समर्थकों ने इस घटना कहा, "बीजेपी दीदी के लिए जो कर रही है वो शर्मनाक है." उन्होंने इसे भगवा पार्टी द्वारा सीएम को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए एक साजिश भी कहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×