इसरो ने एक साथ 104 सैटेलाइट्स लॉन्च करके एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. पीएसएलवी-सी 37, कार्टोसेट-2 सीरीज के इस सैटेलाइट मिशन की उलटी गिनती मंगलवार सुबह 5.28 बजे से ही शुरू कर दी गई थी. 28 घंटे बाद आज (बुधवार) 9.28 मिनट पर ये उपग्रह लॉन्च किए गए.
मिशन में अमेरिका के 96 नैनो-सैटेलाइट शामिल हैं. इसके अलावा नीदरलैंड, इजरायल, कजाखस्तान,स्विट्जरलैंड और यूएई के 1-1 नैनो-सैटेलाइट को लॉन्च किया जाएगा. भारत के 2 नैनो-सैटलाइट और एक कार्टोसेट भी लॉन्च हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)