अर्थव्यवस्था पर सरकार की आलोचना करने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को कांग्रेस सरकार को दोष देना गलत बताया. उन्होंने कहा, "साल 2014 से पहले आर्थिक मामलों में पार्टी का प्रवक्ता मैं ही हुआ करता था. अर्थव्यवस्था में लगातार सुस्ती आ रही थी, लेकिन मैं कुछ नहीं बोल रहा था. अब हम पूर्ववर्ती सरकार को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, क्योंकि हम पिछले 40 महीने से सत्ता में हैं और इन्हें सही करने के लिए हमें पूरा अवसर मिला."
सिन्हा ने कहा कि मैं जीएसटी का समर्थक रहा हूं, लेकिन सरकार इसे जुलाई में लागू करने के लिए बहुत जल्दबाजी में थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)