ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive। बातचीत से अयोध्या का हल हुआ तो लोकतंत्र मजबूत होगा:योगी

दोनों पक्ष मिलकर जनभावना का सम्मान कर लें तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है: योगी आदित्यनाथ

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कह दिया है अयोध्या में राम मंदिर बातचीत से बना तो लोकतंत्र मजबूत होगा, अयोध्या मामले को लेकर सबकी योगी आदित्यनाथ पर नजर है. खासतौर पर अयोध्या में इस बार दिवाली के जश्न में योगी शामिल हुए थे. इसलिए पूरा देश जानना चाहता है अयोध्या में मंदिर के बारे में योगी के मन में क्या है? मुख्यमंत्री योगी ने क्विंट को दिए बेबाक इंटरव्यू में यकीन जताया कि सुप्रीम कोर्ट से सम्माजनक फैसला जल्द आएगा.

क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से बातचीत में योगी ने कहा कि बातचीत के जरिए इस मुद्दे का हल हो तो अच्छा है. लेकिन बार बार उन्होंने जनभावनाओं की तरफ भी इशारा किया.

कैसे निकलेगा हल- बातचीत से या कोर्ट से

आदित्यनाथ का मानना है कि सभी पक्षों के साथ चर्चा से हल निकले तो बहुत अच्छा है. बातचीत से काम ना बने तो फिर अदालत ही फैसला करेगी.

राज्य सरकार इसमें कहीं भी पक्ष नहीं है. भारत दुनिया का सबसे लोकतंत्र है और अगर बातचीत से हम अयोध्या की समस्या का समाधान कर लेंगे तो लोकतंत्र के मूल्य और जीवंत हो उठेंगे.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

अयोध्या मामले में अभी चल क्या रहा है?

यह पूछे जाने पर कि अभी अयोध्या मामले में आखिर क्या चल रहा है? क्या बातचीत जारी है? योगी ने कहा कि मुमकिन है दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हों. अगर दोनों तरफ के लोग जनभावना का सम्मान कर लें तो इससे बेहतर क्या होगा.

कोर्ट में भी इसपर अच्छा काम शुरू हुआ है. हमें यकीन है कि जो तथ्य हैं, जनभावनाएं हैं, इन सभी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का सम्मानजनक फैसला जल्द आएगा. 5 दिसंबर से इस मामले पर हर दिन सुनवाई होने जा रही है.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

इंटरव्यू में योगी ने बार बार कोर्ट और बातचीत का जिक्र जरूर किया, पर बार बार जनभावनाओं की तरफ भी इशारा किया. मतलब समझने के लिए संजय पुगलिया के साथ योगी आदित्यनाथ का इंटरव्यू जरूर देखिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×