ADVERTISEMENTREMOVE AD

संगीतकार अतुल गोगावले के बर्थडे पर जानें उनकी कामयाबी की कहानी

अजय-अतुल मिडिल क्‍लास फेमिली से हैं. उनका संगीत की दुनिया से पहले कोई नाता नहीं था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'अग्निपथ' का 'देवा श्री गणेशा' और 'सैराट' का 'ज्जिंग जिंग जिन्गात' तो आपको याद ही होगा ही. इन खूबसूरत गीतों को बनाने वाले जाने-माने संगीत निर्देशक और गायक अतुल गोगावले का आज जन्मदिन है.

अजय-अतुल की जोड़ी के तौर पर जाने जाने वाले अतुल गोगावले और उनके भाई अजय गोगावले ने कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मो में बेहतरीन संगीत दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजय-अतुल का सफर बहुत कठिन और उतार-चढ़ाव से भरा रहा, क्‍योंकि वे मिडिल क्‍लास परिवार से थे, साथ ही उनका संगीत की दुनिया से कोई नाता नहीं था. पर मेहनत और लगन से उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया कि आज वो नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. साथ ही फोर्ब्स सेलेब्रिटी लिस्‍ट में भी अपना नाम दाखिल करवा चुके हैं.



अजय-अतुल मिडिल क्‍लास फेमिली से हैं. उनका संगीत की दुनिया से पहले कोई नाता नहीं था.
संगीतकार अतुल गोगावले
(फोटो: क्विंट हिंदी/तरुण अग्रवाल)

अजय-अतुल का जन्म रेवेन्‍यू डिपार्टमेंट के ऑफिसर के घर में आलंदी, पुणे में हुआ था. अजय- अतुल को बचपन से ही पढ़ाई में कोई खास रुचि नहीं थी. एक बार एक एनसीसी प्रतियोगिता में अजय ने एक पुरानी धुन को अलग तरीके से पेश किया और उसके लिए उन्हें पुरस्कार मिला. यह अजय-अतुल का संगीत की तरफ पहला कदम था.

इसके बाद अजय-अतुल का संगीत की तरफ झुकाव बढ़ता गया और वे स्कूल, मंदिर, स्थानीय बैंड आदि से जुड़ गए. यहीं से उन्होंने संगीत का खास ज्ञान पाया.

उनके परिवार की आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी कि वे कोई संगीत के साज खरीद सकें. लेकिन संगीत में उनकी दिलचस्पी को देखते हुए कुछ समय बाद उनके पिता ने उनको की-बोर्ड तोहफे के तौर पर दिया. ऐसे ही अजय-अतुल का संगीत की ओर लगाव बढ़ता गया.

बाद में वे मुंबई चले गए और उन्होंने एक एल्बम विश्वनायिका पर काम करना शुरू कर दिया. यह उनके नजरिए से बेहद कामयाब साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापनों के लिए संगीत बनाया.

आगे जाकर अजय-अतुल ने आगा बाई अर्रेचा, गोअड़ गुपित, जात्रा, सवार्खेद: एक गांव जैसी मराठी फिल्मो में लाजावाब संगीत दिया.

अजय-अतुल ने मन उधाण वाऱ्याचे, मल्हारवारी, कोंबडी पळाली जैसे गीतों से मराठी सिनेमा में अपना नाम बनाया. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्‍में जैसे सिंघम, अग्निपथ, और पीके के एक गीत में बेहतरीन संगीत निर्देशन किया.

मराठी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सैराट में भी इसी जोड़ी ने संगीत दिया. इस फिल्म का एक गीत जिन्गात को अजय-अतुल ने अपनी आवाज दी और यह गीत बहुत लोकप्रिय हुआ.

इतने साल में हमें कई कमाल के गीत देने वाले संगीतकार अतुल गोगावाले को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×