ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश बाबू, हमें जिस बिहार पर नाज है, वो अब है कहां...

बिहार को टर्नअराउंड का दरअसल अब भी इंतजार है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1990 के दशक में बिहार से बाहर जाना हम बिहारियों की लाचारी भी थी और दुर्भाग्य भी. लाचारी इसीलिए कि पढ़ने के मौके नहीं थे. दुर्भाग्य इसीलिए कि बिहारी होने का टैग बहुत बदनाम हो गया था. उसी समय पढ़ाई के लिए मुझे दिल्ली आना पड़ा, जहां कई अनोखे अनुभवों का सामना करना पड़ा.

डीटीसी के बसों में हर बदमाशी करने वालों के लिए सामूहिक सुर निकलता था, ''अबे बिहारी है क्या...?''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूनिवर्सिटी में सहपाठियों से रोज का ताना, ''लेकिन तुम बिहारी जैसे नहीं लगते हो.'' किराए पर मकान लेने निकले, तो जवाब आता था, ''बिहारीज आर नॉट अलाउड.''

कुछ अवेयर सहपाठियों के सवाल कुछ इस तरह के होते थे:

  • तुमने बिजली देखी है क्या?
  • तुम्हारे राज्य में किडनैपिंग सबसे बड़ी इंडस्ट्री कैसे हो सकती है?
  • तुम लोग जाति से इतने ऑबसेस्ड क्यों हो?
  • तुम्हारे राज्य वाले लोग इतने चिपकू क्यों होते हैं?
  • तुम लोगों को लड़कियों से बात करने की तमीज क्यों नहीं होती?
  • तुम्हारे उच्चारण, खास करके अंग्रेजी के शब्दों के उच्चारण, इतने भगवान भरोसे क्यों होते हैं?

सवालों की बौछार. इस एजंपशन के साथ कि तुम लोग किसी इनफीरियर रेस के एलियन हो, जिनका उनके सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. माहौल ऐसा कि लगता था कि राह से थोड़ा सा भटके, तो लिंचिंग हो जाएगी. गाली-गलौज, लप्पड़-थप्पड़ तो आम था.

लेकिन हर बहस में हम बिहारियों के पास कुछ ब्रह्मास्त्र हुआ करते थे, जिसे सुनकर सामने वाले थोड़ा-सा सोचने को मजबूर हो ही जाता था. बड़ी कोफ्त होती थी, तो हमारे मुंह से अनायास ही निकल जाता था कि आप हमें जितनी गाली देना हो दे सकते हैं, लेकिन आपको यह मानना होगा कि देश में लोकतंत्र बचाने में बिहारियों का बड़ा योगदान रहा है. याद कीजिए इमरजेंसी के काले दिन. एक बिहारी जयप्रकाश नारायण ने बिहार की भूमि से ही इमरजेंसी के खिलाफ टोटल रिवॉल्यूशन की शुरुआत की थी. और यह बहुत पुरानी बात नहीं है.

सबसे बड़ी बात- पूरे देश में सांप्रदायिक दंगों का माहौल है, बिहार में इस तरह की घटनाओं के बारे में सुना है क्या? पूरे देश से बलात्कार की घिनौनी खबरें आती हैं. बिहार में कुछ अपवादों को छोड़कर इस तरह की बातें नहीं होती हैं. बिहार में दूसरी बुराइयां हो सकती हैं, लेकिन उसने बलात्कार जैसी घिनौनी टेंडेंसी को कभी भी पनपने नहीं दिया. बिहारी महिला जब भी घर से बाहर निकली, किसी की मजाल नहीं कि छेड़खानी करने की जुर्रत करे.

पर्दे के पीछे की कहानी हमें नहीं पता. लेकिन बलात्कार जैसी वारदातों की खबरों के लिए बिहार पहले कभी सुर्खियों में नहीं रहा. कुल मिलाकर हम बिहारी लोकतांत्रिक तो हैं ही, साथ ही मानव मूल्यों में भरोसा काफी प्रगाढ़ रहा है.

जब बिहार में नीतीश कुमार का राज आया..

बिहार को टर्नअराउंड का दरअसल अब भी इंतजार है.

समय बदला और बिहार में नीतीश कुमार का राज आया. पहली बार बिहार के टर्नअराउंड की खबरें पिंक अखबारों के फ्रंट पेजों पर छपने लगीं. प्रवासी बिहारियों का सम्मेलन होने लगा. राज्य की सड़कों की बात होने लगी. बिगड़े कानून-व्यवस्था को कैसे असरदार तरीके से फिक्स किया जाना चाहिए, इस पर बिहार से सबक लेने की बात होने लगी. और इन्हीं खबरों के बीच ब्रांड बिहार का टैग कब दूसरे ब्रांड्स के बराबर सम्मान पाने लगा, पता ही नहीं चला.

हमें लेक्चर मिलने बंद हो गए. हमारी मॉकिंग खत्म हो गई. और हां, 'मैं बिहारी हूं' कहने से झिझक बिल्कुल खत्म हो गई. बिहारी टैग नॉर्मल हो गया.

उस समय जब कोई उल्टी खबरें आती थीं, तो हमारा रिएक्शन होता था कि बदलाव जादू से तो हो नहीं सकता है, इसमें समय लगता है. हमें बताया जाता था कि रिकॉर्ड तोड़ 13-14 फीसदी सालाना विकास दर के बावजूद बिहार राज्यों की रैंकिंग में अब भी फिसड्डी ही है. निवेश के नाम पर चिल्लर भी नहीं आ रहे हैं. अगर तेजी से विकास हो रहा है, तो राज्य से लोगों का पलायन क्यों नहीं रुक रहा है. तब हमारा जवाब होता था- विकास वर्क इन प्रोग्रेस होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लेकिन हाल की घटनाओं ने मेरा डर बढ़ा दिया है. अपने टैग में फिर से दाग लगने का डर सताने लगा है. उससे भी बड़ी बात- जिस टर्नअराउंड पर हमें गर्व था, अब लगता है वो तो सिर्फ प्रचार था. बिहार को टर्नअराउंड का दरअसल अब भी इंतजार है.

हाल की कुछ बड़ी हेडलाइंस पर गौर कीजिए-

  • रामनवमी के प्रोशेसन के दौरान राज्य के कई शहरों में सांप्रदायिक दंगों की आग देखी गई.
  • रेप की कई घटनाओं ने मानवता को शर्मसार किया है.

और मुजफ्फरपुर की घटनाओं से साफ होता है कि राज्य का प्रशासन अब भी उतना ही सड़ा हुआ है, जितना तब हुआ करता था, जब उसकी इस बात के लिए खासी बदनामी थी.

मुजफ्फरपुर की घटना बताती है कि बिहार में दबंगों की दबंगई कभी खत्म नहीं हुई. हो सकता है कि कुछ दबंगों को नए दबंगों ने रिप्लेस भर कर लिया है. 'रूल ऑफ लॉ' को ठेंगा दिखाने वाले अपना काम फिर भी चलाते रहे और वो भी सुशासन बाबू नीतीश कुमार के बावजूद. हां, ये बात और है कि भारी प्रचार-प्रसार के बीच घि‍नौनी वारदातों की खबरें थोड़ी दब-सी गई थीं. लेकिन 'रूल ऑफ लॉ' तो कभी आया नहीं.

मेरे जैसे नीतीश कुमार समर्थक के लिए यह इतना बड़ा झटका है कि मैं बता नहीं सकता. अब कोई मंत्री इस्तीफा दे या फिर बड़ी जांच हो, मेरा भरोसा हिल गया है. बिहार को टर्नअराउंड के सपने को अभी किसी और का इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें:

ब्रजेश ठाकुर बलात्कार का आरोपी फिर पत्नी-बेटी उसके पक्ष में क्यों?

बिहार और यूपी को शर्मसार करने के पीछे किसका हाथ है?

आखिर क्यों नीतीश कर रहे हैं शराबबंदी में बदलाव की बात?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×