छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़े बदलाव की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं. राहुल गांधी को कमान सौंपे जाने की आशंका को लेकर कांग्रेस से बागी हुए पूर्व सीएम अजीत जोगी के नई पार्टी बनाने का ऐलान करने के साथ ही कई क्षेत्रीय दलों ने ‘जोगी एक्सप्रेस’ में सवारी करने की तैयारी कर ली है.
अजीत जोगी की ‘जोगी एक्सप्रेस’ पर सवार होने के लिए फिलहाल तीन क्षेत्रीय दलों ने अपनी सहमति दे दी है तो वहीं आधा दर्जन दलों को जोगी की नई पार्टी के गठन का इंतजार है. जोगी एक्सप्रेस के बारे में कहा जा रहा है कि यह बीजेपी को ज्यादा ‘नुकसान’ पहुंचा सकती है, क्योंकि अनुसूचित जाति की 10 में से 9 सीटें बीजेपी के पास हैं.
कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने की राह पर चल पड़े पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी सभी छोटे दलों को उनके साथ एकजुट होने का पहले ही आह्वान कर चुके हैं. अब तक तीन दलों ने अजीत जोगी की नई पार्टी बनने पर उनके साथ विलय करने की सहमति दे दी है.
जोगी की पार्टी में इन तीन दलों का होगा विलय
जोगी के कांग्रेस छोड़ने की घोषणा के बाद से ही छोटी पार्टियों के प्रमुख जोगी से संपर्क साधने लगे थे. कांग्रेस छोड़ने के पहले ही स्वाभिमान मंच के महेश देवांगन ने जोगी से मुलाकात कर उनके नेतृत्व पर आस्था जताई थी. उन्होंने नई पार्टी बनने के साथ ही समर्थकों सहित पार्टी में जाने की घोषणा पहले ही कर दी. वहीं काफी संख्या में पूर्व विधायकों ने जोगी के नेतृत्व में आस्था जताई है.
जनता दल के प्रदेश सचिव ऋषभ भगत ने भी समर्थकों के साथ पार्टी का विलय जोगी की नई पार्टी में करने की घोषणा की है. कांग्रेस से अलग होकर पिछड़ा वर्ग संगठन बनाने वाले सूरज निर्मलकर ने पहले ही जोगी से जुड़ने की घोषणा कर दी.
छत्तीसगढ़िया पार्टी के अध्यक्ष देवराज साहू ने रविवार को जोगी से मुलाकात कर उन्हें नई पार्टी बनाने के लिए शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने जोगी से नई पार्टी में अपनी पार्टी का विलय करने की इच्छा जताई.
विलय को तैयार हैं कई अन्य दल
छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ समाज पार्टी व अन्य अभी जोगी के नई पार्टी के गठन का इंतजार कर रही हैं.
जोगी खेमे के मुताबिक, जल्द ही जोगी अपनी पार्टी के नाम की घोषणा कर देंगे. पार्टी की घोषणा होने के बाद इन दलों के लोग जोगी के साथ मिलकर या गठजोड़ कर चुनाव की तैयारी कर सकते हैं.
(आईएएनएस से इनपुट्स समेत)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)