ADVERTISEMENTREMOVE AD

परमाणु परीक्षण के वादे के साथ 20 साल पहले कैसे सत्ता में आई थी BJP

मई 1974 में भारत ने पहला परमाणु परीक्षण किया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मई, 1974 में जब भारत ने पहला परमाणु परीक्षण किया था, तब अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने बहुत कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. इसे लेकर 6 बड़े देशों- अमेरिका, ब्रिटेन, सोवियत संघ, फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की नवंबर, 1975 में मीटिंग हुई. इसमें भारत पर टेक्नोलॉजी को लेकर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया.

इन 6 देशों को तब ‘लंदन क्लब’ के नाम से जाना जाता था. हालांकि भारत ने स्पष्ट किया था कि यह परीक्षण ‘शांतिपूर्ण मकसद’ के लिए किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लंदन क्लब अपने समय का न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) था. एनएसजी 48 देशों का संगठन है, जो परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देशों को टेक्नोलॉजी, इक्विपमेंट और न्यूक्लियर फ्यूल या दोहरे इस्तेमाल वाली दूसरी चीजें हासिल करने से रोकता है.

भारत ने एनपीटी और कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट बैन ट्रीटी (सीटीबीटी) पर भी दस्तखत नहीं किए हैं. उसका मानना है कि एनपीटी और सीटीबीटी परमाणु हथियार रखने वाले देशों के हक में हैं.

भारत के परमाणु कार्यक्रम को कई साल तक विश्वसनीयता के संकट से गुजरना पड़ा. देश में संसाधनों की कमी, विदेशी टेक्नोलॉजी और मदद नहीं मिलने से कामकाज प्रभावित हुआ. वहीं, देश की कई सरकारों ने स्वेच्छा से परमाणु कार्यक्रम को रोके रखा, ताकि भारत की अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में आलोचना ना हो और वह अलग-थलग ना पड़ जाए. हालांकि भारतीय साइंटिस्ट, सेना और आम जनता और देश को परमाणु शक्ति बनाने और इसके लिए परीक्षण के समर्थन में थी.

इसे देखते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने 1995 में और परमाणु परीक्षण करने का फैसला किया. हालांकि अमेरिकी खुफिया सैटेलाइटों ने पोखरण में इसकी तैयारियों का पता लगा लिया. इसके बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी सरकार ने राव पर परीक्षण को रोकने के लिए काफी दबाव डाला और भारत को रुकना पड़ा.

इस घटना के तीन साल बाद देश का मूड पूरी तरह बदल गया था. 1998 आम चुनाव में बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने पार्टी के परमाणु परीक्षण के इरादे की खुलेआम घोषणा की. बीजेपी के घोषणापत्र में परमाणु हथियार बनाने की बात कही गई थी. यह भी कहा गया था कि परमाणु शक्ति बनने के बाद भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय में वह सम्मान हासिल कर सकेगा, जिसका वह हकदार है.

1998 में सरकार बनाने के कुछ महीनों बाद प्रधानमंत्री वाजपेयी ने डॉ. अब्दुल कलाम, डॉ. आर चिदंबरम और डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी के अधिकारियों से परमाणु कार्यक्रम पर बात की. चिदंबरम ने वाजपेयी को इस बारे में तफसील से जानकारी दी, वहीं अब्दुल कलाम ने उन्हें देश के मिसाइल प्रोग्राम के बारे में बताया. 28 मार्च, 1998 को वाजपेयी ने साइंटिस्टों को कम से कम समय में परमाणु परीक्षण की तैयारी करने को कहा. इसके बाद जो हुआ, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है.
मई 1974 में भारत ने पहला परमाणु परीक्षण किया था

क्लिंटन ने भारत के परमाणु परीक्षण की कड़ी आलोचना की और अमेरिकी कांग्रेस ने देश पर कई प्रतिबंध लगा दिए. इससे न सिर्फ भारत के टेक्नोलॉजी ट्रेड पर असर पड़ा, बल्कि वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) से विकास के लिए मिलने वाली फंडिंग भी रुक गई. यूरोपीय देशों और संयुक्त राष्ट्र भी भारत पर पाबंदी की ब्रिगेड में शामिल हो गए. इन्हें हटने में पांच साल का समय लगा, लेकिन टर्निंग पॉइंट 2005 में भारत-अमेरिका की न्यूक्लियर डील रही, जिस पर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश जूनियर और मनमोहन सिंह ने दस्तखत किए थे.

0
जुलाई, 2006 तक अमेरिकी कांग्रेस ने कानून में बदलाव करके भारत के साथ सिविलियन न्यूक्लियर ट्रेड का रास्ता साफ कर दिया. 6 सितंबर, 2008 को इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) की वियना में एक मीटिंग में एनएसजी के सदस्य देशों ने भारत को मौजूदा नियमों से छूट दी, जिसके मुताबिक एनपीटी पर साइन नहीं करने वाले किसी देश के साथ न्यूक्लियर ट्रेड नहीं किया जा सकता.

भारत और अमेरिका की तीन दिन तक जबरदस्त डिप्लोमेसी के बाद एनएसजी ने यह फैसला लिया. इसके लिए भारत ने यह वादा किया कि वह परमाणु तकनीक किसी देश को नहीं देगा और परमाणु परीक्षण पर स्वैच्छिक रोक को बहाल रखेगा.

एनएसजी की मीटिंग में भारत की तरफ से यह वादा तत्कालीन विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने किया था. इस ऐतिहासिक मीटिंग में मैं भी मौजूद था. एनएसजी को इसके लिए मनाने में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, प्रधानमंत्री के विशेष दूत श्याम शरण और इंडियन एटॉमिक एनर्जी कमीशन के चेयरमैन डॉ. अनिल काकोडकर ने खूब मेहनत की थी.

आईएईए के तत्कालीन डायरेक्टर जनरल और भारत के दोस्त मोहम्मद अल बारदेई के लगातार समर्थन और चीन और यूरोप के कुछ देशों पर अमेरिका के दबाव डाले बिना भारत को एनएसजी का ग्रीन सिग्नल मिलना मुश्किल था. हालांकि, एनएसजी में भारत की फाइनल एंट्री में चीन अभी भी अड़ंगा लगा रहा है. वह भारत के साथ पाकिस्तान को भी इसकी मेंबरशिप देने की मांग कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लेखक मालदीव में भारत के राजनयिक रहे हैं. इस लेख में उनके निजी विचार हैं और इसमें क्विंट की सहमति जरूरी नहीं है)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×