ADVERTISEMENTREMOVE AD

अदालत ने कह तो दिया- "रेप तो रेप है", लेकिन सर्वाइवर को आज भी इंसाफ न मिला

'रेप तो रेप है'-जिस केस में हाई कोर्ट ने ये कहा, उसकी सर्वाइवर बोली-पति ने बेटी का भी किया रेप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उसने फूट-फूटकर रोते हुए कहा, “मेरे पति ने 12 साल तक मेरा रेप (Rape) किया और एक साल तक मेरी बेटी का.” 34 साल की उस रेप सर्वाइवर ने क्विंट से बातचीत में यह बात कही. हाल ही में कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka Highcourt) ने एक आदेश में कहा है कि “बलात्कार आखिर बलात्कार ही है.” इसके बाद उसने इस तरह अपना दर्द बयां किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

23 मार्च को मैरिटल रेप पर कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला सुर्खियों में आया था. उसमें अदालत में कहा था कि बलात्कार, चाहे वह एक पुरुष यानी पति, किसी महिला यानी अपनी पत्नी के साथ करे, आखिर में बलात्कार ही है.

पति ने अदालत से यह अपील की थी कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत उसके खिलाफ बलात्कार के आरोपों को रद्द किया जाए. महिला ने बातचीत में कहा, “अदालत ने मैरिटल रेप पर नई बहस जरूर छेड़ी है लेकिन मुझे अब भी न्याय नहीं मिला है.”
0

जब शादी हुई, तब नाबालिग थी और तब क्रूर यौन उत्पीड़न झेला

उसकी जब शादी हुई तब वह 17 साल की थी. वह कहती है, “जब मैं दो साल की थी, तब मेरे पिता की मौत हो गई थी. मेरी मां ने जबरदस्ती मेरी शादी करा दी. 2004 में हम ओडिशा (वह वहीं की रहने वाली है) से दिल्ली आ गए.”

वह आरोप लगाती है कि जल्द ही उसके पति ने उसके साथ सेक्स स्लेव जैसा व्यवहार करना शुरू कर दिया.

“वह जबरन मुझे पॉर्न वीडियो दिखाता. मेरी छाती पर बैठकर जबरन अपना अंग को मेरे मुंह में ठूंसता. मेरा गला घुंटने लगता और उल्टी आती. लेकिन वह रुकता नहीं.” वह पछताती है कि उसने इतना दर्द कैसे सहा. उसे लगता था कि यह उत्पीड़न शादीशुदा जिंदगी का एक हिस्सा है.

वह अपने आंसू पोंछते हुए कहती है, “वह अपनी मां से मुझे बात नहीं करने देता था. मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी. वह पीरियड्स के दिनों में भी मुझे नहीं बख्शता था. जब भी मैं रेस्टरूम जाती थी, मुझे दर्द होता था. मैंने पानी पीना और खाना छोड़ दिया क्योंकि मैं घबराती थी कि जब मैं टॉयलेट जाऊंगी तो मुझे बहुत ज्यादा तकलीफ होगी.”

उसका पति आईटी एग्जीक्यूटिव है. वह अमेरिका आता-जाता रहता था. वह कहती है, “साल में पांच महीने वह अमेरिका में रहता था, तब कहीं जाकर मुझे थोड़ी राहत मिलती थी.” वह कहती है कि शादी के तुरंत बाद वह प्रेग्नेंट हो गई लेकिन उसे दो महीने में अबॉर्शन कराना पड़ा.

उसका पति तब भी उसके साथ सेक्स करने के लिए जबरदस्ती करता था, जब वह प्रेग्नेंट थी. जबकि वह कहती है कि उसकी डॉक्टर तक ने कपल को सलाह दी थी कि सेक्स न करें, क्योंकि उसके “शरीर के अंग बहुत कमजोर थे”.

वह रोते हुए कहती है, “सारी यातनाओं के बावजूद 2008 में मैंने बच्ची को जन्म दिया. वह बहुत पीड़ा देने वाला था, जब बच्ची के सामने उसने मेरे साथ रेप किया.” बच्ची के जन्म से पहले वे लोग बेंगलुरू चले गए थे, क्योंकि उसके पति का तबादला वहां हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मदद मिलने और शिकायत दर्ज कराने में लंबा समय लगा

बेंगलुरू आकर उसे अपनी मां से बात करने और आपबीती सुनाने का मौका मिला. वह कहती है, “वह मेरी मां थी और चाहती थी कि मेरी शादी बची रहे. उसने मेरे पति को समझाया और वहां से चली गई.”

अब उस रेप सर्वाइवर के पास इसके अलावा कोई चारा नहीं था कि कहीं और से मदद ली जाए.

उसके पड़ोस में एक वकील रहती थी, जो उसकी दोस्त बन गई. 2016 में उसने उसकी मुलाकात एडवोकेट एडी रमानंदा से कराई. रमानंदा और उनकी पत्नी ने उस रेप सर्वाइवर की मदद करने का फैसला किया और मां-बेटी को घर ले आए.

वह सिसकते हुए बताती है, “रमानंदा मेरे साथ खड़े रहे और 2017 में मुझे इस बात के लिए राजी किया कि अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊं.” इसी वक्त मुझे पता चला कि मेरे पति ने एक साल तक मेरी बेटी के साथ भी रेप किया था. उसकी बेटी अभी सिर्फ 14 साल की है.

उसकी बेटी मजबूती से कहती है, “मैं चाहती हूं कि मेरे पिता को फांसी हो. वह अपने प्राइवेट पार्ट में गुब्बारा लगाता था और मेरे प्राइवेट पार्ट पर उसे रगड़ता था. हर बार जब वह ऐसा करता था, मुझे तकलीफ होती थी. वह मेरा मुंह बंद कर देता था ताकि मैं चिल्लाऊं नहीं. वह धमकाता कि अगर मैंने इस बारे में अपनी मां को बताया तो वह मेरी मां को मार डालेगा.

यह सब एक साल तक चलता रहा, जब तक मैं और मेरी मां वहां से चले नहीं गए.” वह कहती है कि उसे अपनी मां को यह सब बताने की हिम्मत तब हुई, जब मेरी मां ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

बेटी कहती है, “जब भी मैं इसके बारे में सोचती हूं, मुझे घिन्न आती है. अब भी मुझे बुरे सपने आते हैं. प्लीज, इंसाफ दिलाने में हमारी मदद कीजिए.”

शिकायत दर्ज कराने के बावजूद सर्वाइवर्स का कहना है कि पुलिस हर कदम पर आलस दिखाती रही- एफआईआर दर्ज करने से लेकर मेडिकल एग्जामिनेशन करने तक और जांच शुरू करने में भी. रमानंदा शिकायत करते हैं, “अदालत ने मुझसे कहा कि जांच में पुलिस वालों की मदद करूं. लेकिन पुलिस ने मुझे ही इस मामले में बेवजह गवाह बना दिया.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धारा 375 के तहत ‘अनुचित अपवाद’ के खिलाफ लड़ाई

इस बीच ट्रायल कोर्ट में आरोपी को बेल नहीं दी गई लेकिन 2018 में हाई कोर्ट में उसे “मुकदमे में देरी” के आधार पर बेल दे दी. एडवोकेट रमानंदा ने कहा कि स्पेशल कोर्ट ने बच्ची की याचिका को खारिज कर दिया था जो कि पॉक्सो एक्ट की धारा 33 (4) के तहत दायर की गई थी. अदालत का कहना था कि मां ‘गैरजरूरी एप्लीकेशन दाखिल करके मुकदमे में देरी कर रही है.’

रेप सर्वाइवर का कहना है, “मैं पांच साल से मुकदमा शुरू होने के लिए संघर्ष कर रही हूं. मेरे पति ने जो किया है, वह जघन्य अपराध है. हाई कोर्ट ने मेरे पति के खिलाफ रेप के आरोपों को रद्द करने से तो इनकार कर दिया है, जो कि मेरे पति की मांग थी, लेकिन धारा 375 के तहत अनुचित अपवाद को नहीं बदला है.”

धारा 375 कहती है: पुरुष द्वारा अपनी पत्नी के साथ सेक्शुअल इंटरकोर्स (अगर पत्नी की उम्र 18 साल से कम नहीं है) बलात्कार नहीं है. “मैरिटल रेप भी रेप है. मैंने देखा है कि मेरे पिता ने मेरी मां के साथ क्या किया है. हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे.” बेटी मेज पर जोर से हाथ मारते हुए कहती है. मां अपने आंसू पीकर फुसफुसाती है, "हम यहीं नहीं रुकेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पति आरोपों को खारिज करता है

जब क्विंट ने बचाव पक्ष के वकीलों से संपर्क किया, तो उन्होंने एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, “याचिकाकर्ता अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार करता है. वह निर्दोष है और तीसरे प्रतिवादी, जिसके एक ड्राइवर के साथ अवैध संबंध थे, ने याचिकाकर्ता और उसके माता-पिता के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई थी."

बयान में आगे लिखा गया है, "याचिकाकर्ता के माता-पिता को भी इस माननीय अदालत ने क्रिमिनल रिविजन पेटीशन 423/2018 के तहत आरोपमुक्त किया था और याचिकाकर्ता एक साल सात महीने से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में था. इससे माननीय न्यायालय ने 29 जनवरी 2018 में उसे बेल दे दी थी."

बयान में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने अपने खिलाफ लगाए गए “आरोपों को खारिज करने की प्रार्थना की है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×