ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी का इजरायल दौरा: नेतन्याहू को मोदी का साथ पसंद है...

मोदी की 3 दिन की इजरायल यात्रा के दौरान दोस्ती, 70 सालों के बिछड़े रिश्ते और पानी शुद्ध करने की टेक्नलॉजी छाई रही

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

70 साल के बिछड़े हुए ऐसे मिले कि ‘पानी-पानी’ हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिन की इजरायल यात्रा के दौरान ज्यादातर दोस्ती, 70 सालों के बिछड़े रिश्ते और पानी शुद्ध करने की टेक्नलॉजी छाई रही.

कभी ये बात प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने तो कभी मोदी ने याद दिलाई. प्रधानमंत्री की इजरायल यात्रा हर लिहाज से ऐतिहासिक रही, भव्य स्वागत, हर वक्त नेतन्याहू का साथ और हर जगह बेहद उत्साहित और स्वागत के लिए बेकरार लोग.

कारोबार के लिहाज से भी 4.3 अरब डॉलर के समझौते हुए. दोनों देशों के बीच के व्यापार को अगले 5 साल में 5 अरब से बढ़ाकर 20 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया. पीएम के इजरायल दौरे के हर एक बात पर डालते हैं एक नजर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिश्तों पर ज्यादा जोर

भारत ने इजरायल के साथ रिश्तों को सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचाने का एलान किया है. इसलिए पूरा इंतजाम किया गया कि इस यात्रा को दोनों देशों के बीच पुराने सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंधों से जोड़ा जाए.

5 साल में व्यापार 4 गुना बढ़ाने का लक्ष्य

भारत और इजरायल के बीच व्यापार 5 साल में चार गुना बढ़ाकर 20 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. दोनों देशों की 30 कंपनियों के सीईओ ने 4.3 अरब डॉलर के बिजनस समझौते कर डाले.

इजरायल-भारत सीईओ फोरम

2018 से भारत में सालाना टेक्नलॉजी सम्मेलन होगा जिसमें इजरायल मुख्य पार्टनर होगा. इसके अलावा कारोबार बढ़ाने के लिए इजरायल और भारत दोनों कई सहूलियत देंगे.



मोदी की 3 दिन की इजरायल यात्रा के दौरान दोस्ती, 70 सालों के बिछड़े रिश्ते और पानी शुद्ध करने की टेक्नलॉजी छाई रही
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेतन्याहू पर चढ़ा मोदी रंग

मेक इन इंडिया के साथ मेक विद इंडिया

मेरे दोस्त आपका स्वागत है” मोदी की आगवानी करने के नेतन्याहू के इस अंदाज ने ही बयां कर दिया था कि इजरायल इस यात्रा को कितना अहम मानता है. वो अपने पूरे मंत्रिमंडल और धार्मिक नेताओं के साथ मोदी को लेने एयरपोर्ट पहुंचे. मोदी के 3 दिनों के प्रवास के दौरान करीब-करीब हर वक्त उनके साथ ही रहे.

नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री के स्टाइल का पूरा ख्याल रखा. जैसे नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के साथ जोड़ते हुए उन्होंने कहा इजरायल मेक विद इंडिया के साथ है. इसी तरह उन्होंने गणित की तर्ज पर आई स्क्वैयर प्लस टी स्क्वैयर (I*2+T*2) फॉर्मूला बना दिया- इंडिया एंड इजरायल प्लस इजरायली टेक्नलॉजी एंड इंडियन टैलेंट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृषि और पानी पर समझौते

दोनों देशों के बीच करीब 10 समझौते हुए और ज्यादातार कृषि, पानी और अंतरिक्ष क्षेत्र में हैं. भारत को इजरायल जल सरंक्षण में टेक्नलॉजी और ट्रेनिंग देने में मदद करेगा. अनुमान के मुताबिक भारत वॉटर मैनेजमेंट में बहुत पीछे है. देश में पानी का 85% तक इस्तेमाल हो जाता है, यानी आगे के लिए कोई बचत नहीं है, इसलिए सूखा पड़ने पर पानी की भारी कमी हो जाती है.



मोदी की 3 दिन की इजरायल यात्रा के दौरान दोस्ती, 70 सालों के बिछड़े रिश्ते और पानी शुद्ध करने की टेक्नलॉजी छाई रही
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पानी साफ करने का मोबाइल प्लांट

नेतन्याहू ने मोदी को एक खास मोबाइल प्लांट दिखाया जो पानी को शुद्ध करता है. यह चलता फिरता प्लांट एक खास तरह के वाहन में लगाया गया है. दोनों प्रधानमंत्रियों ने समंदर किनारे इस वाहन में बैठकर सैर की. बाद में दोनों नेताओं ने खारे पानी को पीने लायक बनाने के तरीका का प्रदर्शन देखा और पानी पिया.

नेतन्याहू ने इस मोबाइल वैन को फ्यूचर जीप करार दिया. नरेंद्र मोदी ने कहा ये वाहन लाजवाब है. खासतौर बाढ़, भूकंप, ग्रामीण इलाकों में आपदा के वक्त बहुत काम आएगा. सेना भी दुर्गम स्थानों पर इसका इस्तेमाल कर सकती है.

मोदी ने मोबाइल प्लांट की खूबियों के बारे में ट्वीट किया. इससे रोजाना समंदर के 20 हजार लीटर खारे पानी को पेयजल में बदला जा सकता है. अगर पानी खाना नहीं है लेकिन कीचड़ या प्रदूषित है तो मशीन 80 हजार लीटर पानी को पेयजल बना सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD


मोदी की 3 दिन की इजरायल यात्रा के दौरान दोस्ती, 70 सालों के बिछड़े रिश्ते और पानी शुद्ध करने की टेक्नलॉजी छाई रही
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेक्नलॉजी का मास्टर इजरायल

इजरायल ने टेक्नलॉजी पर बहुत काम किया है. डिफेंस से लेकर सीवेज के पानी के ट्रीटमेंट तक इजरायल को इन सबकी महारत हासिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोर है कि इजरायल की टेक्नलॉजी एग्रीकल्चर सेक्टर में व्यापक इस्तेमाल हो.



मोदी की 3 दिन की इजरायल यात्रा के दौरान दोस्ती, 70 सालों के बिछड़े रिश्ते और पानी शुद्ध करने की टेक्नलॉजी छाई रही
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शानदार स्टार्ट अप मॉडल से सीखेगा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि उनके स्टार्ट अप अभियान को मदद देने के लिए इजरायल के अनुभव का इस्तेमाल किया जाए. इजरायल को दुनिया का सबसे ज्यादा स्टार्टअप फ्रेंडली देश माना जाता है.

यहां साइबर सिक्योरिटी, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी से लेकर डिजिटल हेल्थ तक सब जगह स्टार्ट अप की भरमार है. इसमें सरकार ने पूंजी लगाने में मदद की, साथ ही ऐसा मॉडल बनाया कि अगर नुकसान हुआ तो सरकार उठाएगी, मुनाफा में सिर्फ 3 से 6 परसेंट तक रॉयल्टी ली जाती है.

भारत-इजरायल के बीच टेक्नलॉजी फंड

भारत और इजरायल ने 5 साल के लिए एक टेक्नोलॉजी फंड बनाया है. ये फंड काफी हद तक वैसा ही है जैसा इजरायल और अमेरिका के बीच बना है. इसका नाम इजरायल इंडिया इनोवेशन इनीशिएटिव फंड होगा.

इजरायली इनोवेशन अथॉरिटी के सीनियर डायरेक्टर अवी लुवटन के मुताबिक, इस फंड में हर साल दोनों सरकार 40 लाख डॉलर का निवेश करेंगी. नैसकॉम और एक्सेंचर की रिपोर्ट तो कहती है कि दोनों देशों के बीच निवेश से जो प्रोडक्ट बनेंगे उससे 2025 तक 25 अरब डॉलर की कमाई होने लगेगी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-इजरायल की जोड़ी आसमान में बनी



मोदी की 3 दिन की इजरायल यात्रा के दौरान दोस्ती, 70 सालों के बिछड़े रिश्ते और पानी शुद्ध करने की टेक्नलॉजी छाई रही

इसमें कोई शक नहीं कि पूरी यात्रा के दौरान मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच गजब की केमिस्ट्री नजर आई. दोनों ने एक-दूसरे को ज्यादातर मौके पर दोस्त कहकर ही संबोधित किया.

विशेषण लगाने में नेतन्याहू भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने कहा भारत और इजरायल की जोड़ी आसमान में बनी. हालांकि यही बात उन्होंने चीन और इजरायल के बारे में भी कही थी. इन दिनों चीन और भारत के संबंधों में सीमा विवाद की छाया है.

किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इजरायल यात्रा की ये स्क्रिप्ट इमोशन और एक्शन से भरपूर थी. अब सबकी नजर इस बात पर होगी कि यात्रा के दौरान बताए गए वादे और इरादों पर कितना अमल होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×