ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा की 55 सीटों पर चुनाव, बहुमत हासिल कर पाएगा NDA?

इस चुनाव में काफी हद तक सीटें पहले से तय हैं बावजूद इसके इस चुनाव का देश की राजनीति पर काफी खास असर पड़ने वाला है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कुछ महीनों में हुए गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ राजस्थान उपचुनाव काफी सुर्खियों में रहा. अब अप्रैल महीने में राज्यसभा की 55 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं. फिलहाल इसकी चर्चा भले ही कम है लेकिन इसके राजनीतिक मायने काफी अहम हैं. इस चुनाव में काफी हद तक सीटें पहले से तय हैं बावजूद इसके इस चुनाव का देश की राजनीति पर काफी खास असर पड़ने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा में बदलेगा समीकरण

राज्यसभा की 245 सदस्यों में फिलहाल बीजेपी के पास 58 सदस्य हैं. वहीं कांग्रेस के पास अभी 54 सदस्य ही हैं. लेकिन अप्रैल में होने वाले चुनाव के बाद ये आंकड़ा बदलने वाला है. इस चुनाव से जहां बीजेपी को फायदा होगा, वहीं कांग्रेस का नुकसान तय है.

बावजूद इसके इस बात की संभावना कम ही नजर आ रही है कि ऊपरी सदन में बीजेपी बहुमत हासिल कर पाएगी या सभी दलों के साथ मिलकर एनडीए बहुमत के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच पाएगा.

गलत साबित हुई राजनीतिक भविष्यवाणी

2014 लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी बड़े जनादेश के साथ सत्ता में आई थी, उस समय राजनीतिक विश्लेषकों ने भविष्यवाणी की थी कि पांच साल के कार्यकाल पूरा होते-होते मोदी सरकार राज्यसभा में अपना नियंत्रण कायम कर लेगी.

ये भी कहा गया था कि मोदी सरकार अपने एजेंडे को लागू करने के लिए संसद का संयुक्त सत्र भी बुला सकती है. हालांकि अब तक ऐसा हो नहीं पाया.

ये भी पढ़ेंः एक राष्ट्र, एक चुनाव: ‘हां’ या ‘ना’ के सवाल पर राष्ट्रीय बहस जरूरी

ऊपरी सदन में अपनी बड़ी मौजूदगी की वजह से कांग्रेस ने जीएसटी को छोड़कर मोदी सरकार की तरफ से लाए गए कई विधेयकों को लटकाने का काम किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में बीजेपी को होगा फायदा

जिन 55 सीटों पर चुनाव होने हैं, फिलहाल उनमें से 18 पर बीजेपी का कब्जा है, वहीं 14 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है बाकी 23 सीटों पर अन्य दलों का. इनमें से ऊपरी सदन के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं महाराष्ट्र और राजस्थान से भी राज्यसभा में सदस्य भेजे जाएंगे.

बड़े बहुमत के साथ यूपी की सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी को एक तरफ जहां यूपी में 6 से 7 सीटें मिलने की उम्मीद है, वहीं 2012 की तुलना में राजस्थान और महाराष्ट्र में बीजेपी फायदे में दिख रही है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो, अप्रैल में होने वाले इस चुनाव में बीजेपी को 9 सीटों का फायदा होने की उम्मीद है. ऐसा होने से बीजेपी इन 55 सीटों में से 27 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब हो सकती है. इसके बाद उच्च सदन में बीजेपी सदस्यों की संख्या बढ़कर 67 तक पहुंचने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऊपरी सदन में बहुमत हासिल कर पाएगा एनडीए?

पिछले तीन सालों में कई प्रमुख राज्यों में चुनाव जीतने के बावजूद, बीजेपी अभी भी राज्यसभा में 24 प्रतिशत सीटों पर ही कब्जा जमा पाई है, जो बहुमत से काफी दूर है. अगर एनडीए के सहयोगी दलों को भी मिला दिया जाए तब भी इनके पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है.

फिलहाल एनडीए के पास ऊपरी सदन में महज 83 सदस्य हैं. इसमें से बीजेपी के 58, जेडीयू के 7, टीडीपी के 6, शिवसेना के तीन, शिरोमणि अकाली दल के तीन, पीडीपी के दो और अन्य सहयोगी दलों के 4 सदस्य हैं.

अप्रैल में होनेवाले चुनाव के बाद उम्मीद है कि बीजेपी का 27 फीसदी सीटों पर कब्जा हो जाएगा, वहीं एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर ये आंकड़ा 35 फीसदी तक पहुंच जाएगा. बावजूद इसके यह बहुमत के करीब नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल पास कराने लिए अब विपक्षी दलों का ही आसरा

राज्यसभा में बहुमत नहीं होने की वजह से मोदी सरकार को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लोकसभा से बिल पास करवाने के बावजूद भी राज्यसभा में कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों के सहयोग के बगैर सरकार के लिए किसी विधेयक को पास कराना संभव नहीं है.

बहुमत के अभाव में ट्रिपल तलाक पर रोक लगाने के लिए लाए गए विधेयक को राज्यसभा से पास कराने में सरकार नाकाम रही. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी कई अहम बिल अभी भी राज्यसभा में अटके पड़े हैं.

अब सरकार के पास महज एक साल का समय बचा है. ऐसे में अहम बिलों को पास कराने के लिए उसे विपक्ष की तरफ ही देखना पड़ेगा.

(इनपुटः राज्यसभा और सेंटर फॉर स्ट्रैटिजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज)

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को क्यों चाणक्य नीति से सीखने की जरूरत है

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×