ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को कटघरे में क्यों ना खड़ा किया जाए

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से टेस्ट सीरीज हार चुकी है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जुलाई के आखिरी हफ्ते की बात है. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने बयान दिया कि मौजूदा भारतीय टीम विश्व की सर्वश्रेष्ठ ‘टूरिंग’ टीम में से एक बन सकती है. विश्व की सर्वश्रेष्ठ ‘टूरिंग’ टीम का आशय ऐसी टीम जो विदेशी मैदानों में भी जीत का परचम लहराने का माद्दा रखती हो. करीब चालीस दिन के भीतर रवि शास्त्री का ये बयान लप्पेबाजी ज्यादा लग रहा है.

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से टेस्ट सीरीज हार चुकी है. अभी एक टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है. इंग्लैंड के खिलाफ इस हार का अफसोस इसलिए और ज्यादा है क्योंकि भारतीय टीम दो मैचों में ढाई सौ रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. इसके अलावा टीम के प्लेइंग 11 को लेकर कई तरह के सवाल उठे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से टेस्ट सीरीज हार चुकी है. 
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट
(फाइल फोटो: AP)  
सीरीज की हार के बाद जब रवि शास्त्री मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने फिर पुराना राग अलापा. कहने लगे कि पिछले लंबे समय की ये ‘बेस्ट टूरिंग साइड’ है. इस बात को ‘सपोर्ट’ करने के लिए उनके पास श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत है. परेशानी इस बात की है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में मिली हार या तो याद नहीं है या फिर उन्होंने उस शर्मनाक हार की तरफ सोचने के लिए दिमाग बंद कर दिया है.  

शास्त्री साबित हुए बातों के शेर

बेस्ट टूरिंग साइड के अलावा रवि शास्त्री ये भी दावा कर चुके हैं कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो किस तरह की पिच पर खेल रहे हैं. पिच चाहे इंग्लैंड की हो या फिर मुंबई की, वो अपने दिमाग में इस बात के खौफ को निकाल चुके हैं. अब उनके इस बयान की सच्चाई जान लीजिए. श्रीलंका और वेस्टइंडीज की कमजोर टीमों के खिलाफ मिली जीत का दम भरने वाले शास्त्री को शायद ये नतीजे भूल रहे हैं.

इसी बल्लेबाजी को बेखौफ बताते हैं शास्त्री !!!

  • दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट में भारत को 208 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 135 रन बना पाए.
  • बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 194 रन का लक्ष्य रखा. भारत के दिग्गज बल्लेबाज मिलकर 162 रन ही जोड़ पाए.
  • साउथैंप्टन में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य था. जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर पाई.

चौंकाने वाली बात ये भी है कि रवि शास्त्री को कटघरे में खड़ी करने वाली आवाजें भी बहुत कम हैं. क्रिकेट मैचों पर कॉलम लिखने वाले तमाम दिग्गज खिलाड़ी बाकि सबको तो दोष दे रहे हैं लेकिन शास्त्री की बात नहीं कर रहे हैं. कॉमेंट्री के दिग्गज सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने भी रवि शास्त्री को लेकर नरमी ही दिखाई है. इसके पीछे की वजह भी बड़ी साफ है.

हिंदुस्तानी क्रिकेट में मुंबई की खेमेबाजी बहुत पुरानी है. इस खेल में अंदर की खबर रखने वाले लोगों को अच्छी तरह समझ आता है कि ‘अपने’ लोगों की गलती पर आंख कैसे मूंदी जाती है.

बतौर कोच कहां कहां चूके शास्त्री

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से टेस्ट सीरीज हार चुकी है. 

टीम के प्लेइंग 11 को चुनने में कप्तान के अलावा कोच का बड़ा रोल होता है. पहले टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा को बाहर बिठाने का फैसला जितना विराट कोहली का रहा होगा उतना ही रवि शास्त्री का भी. कुलदीप यादव को टेस्ट सीरीज में खिलाने का फैसला भी दोनों की सहमति से ही हुआ होगा. ऐसे में गलत प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए विराट कोहली को जब कटघरे में खड़ा किया जाए तो शास्त्री को क्यों नहीं. भूलना नहीं चाहिए कि रवि शास्त्री को कोच बनाने के लिए ऐसी स्थितियां पैदा कर दी गई थीं कि अनिल कुंबले जैसे महान खिलाड़ी को कोच की जिम्मेदारी को छोड़ना पड़ा था.

रवि शास्त्री से पहले अनिल कुंबले को ही कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री थे लिहाजा बोर्ड ने उनके लिए रास्ता तैयार कर दिया. अब जब एक साल बाद रवि शास्त्री उसी रास्ते पर लड़खड़ाते दिख रहे हैं तो उन्हें अपनी चाल को ठीक करने के लिए सोचना होगा. बतौर कोच उन्हें टीम के खिलाड़ियों में वो आत्मविश्वास भरना होगा जो जीत के लिए जरूरी है. ‘बेस्ट टूरिंग टीम’ का खिताब खुद ही खुद को देकर अपने मुंह मियां मिट्ठू बने फिरते रहने से फिलहाल तो कोई फायदा होता नहीं दिखता.

यह भी पढ़ें: 24 साल बाद लखनऊ में इंटरनेशनल मैच, मेजबानी को तैयार इकाना स्टेडियम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×