ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप तुमने US के साथ-साथ Democracy को भी शर्मसार कर दिया!

डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोग अगर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनते तो अमेरिका वो देश न बनता जो आज है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
...गर आग है तुममें, खुद को जानने की, तो पूछो मत कि तुम कौन हो और क्या हो, बस काम करो, तुम्हारा काम ही बनाएगा तुम्हारी पहचान, तुम्हारी शख्सियत - थॉमस जेफरसन

अब्राहम लिंकन, जॉन एफ कैनेडी और बराक ओबामा...क्या ये बस कुछ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों के नाम हैं? नहीं! ये कुछ सामान्य लोग हैं जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बनकर दुनिया को लोकतंत्र, समानता, समाजवाद और व्यक्तिवाद में भरोसा दिलाया. ये वो लोग थे जो सही बातों के लिए खड़े हुए, अनैतिकता, गरीबी और महामारियों के खिलाफ जंग लड़ी. सामान्य लोगों की तरह. एक शक्तिशाली मुल्क के राष्ट्रपति की तरह सीना ठोकते हुए नहीं.

डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोग अगर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनते तो अमेरिका वो देश न बनता जो आज है.
दुनिया के कई देश आज इन्हीं लोगों की वजह से ‘गवर्नमेंट ऑफ द पिपुल, बाय द पिपुल, फॉर द पिपुल’ जैसे सिद्धांत पर यकीन करते हैं.

लेकिन साल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जैसे व्यक्ति को उम्मीदवारी मिलती है. ट्रंप ने इन महान लोगों के काम को मिट्टी में मिला दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 - ट्रंप ने डेमोक्रेसी को दी चुनौती

डोनाल्ड ट्रंप ने अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद ऐलान किया कि अगर चुनाव के नतीजे उनके पक्ष में नहीं होंगे तो वे उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे. ट्रंप ने अपने इस बयान दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र को चुनौती दी है. लोकतंत्र वो सिस्टम है जो आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी पूरे समाज का प्रतिनिधित्व करने की शक्ति देती है. ट्रंप ने अपने इस बयान से अमेरिका ही नहीं दुनिया के हर उस शख्स को चुनौती दी है.

डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोग अगर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनते तो अमेरिका वो देश न बनता जो आज है.
हमारा संकल्प है कि अमेरिकी गृह युद्ध में मरने वालों का जान देना व्यर्थ नहीं होगा. हमें एक नई आजादी मिलेगी और इस दुनिया से लोगों की सरकार, लोगों के द्वारा सरकार और लोगों के लिए सरकार की व्यवस्था कभी खत्म नहीं होगी. - अब्राहम लिंकन

2 - इमिग्रेंट्स के खिलाफ जंग

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के दौरान अमेरिका में माइग्रेंट्स यानी दूसरे देशों से आकर अमेरिका में बसने वाले लोगों की अमेरिका में एंट्री पर लिमिट लगाने को कहा है. अगर पिछले अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने ये नीति अपनाई होती तो अब्राहम लिंकन से लेकर जॉन एफ कैनेडी और बराक ओबामा कभी अमेरिका के राष्ट्रपति न बन पाते. क्योंकि अब्राहम लिंकन के पिता इंग्लैंड से अमेरिका आकर बसे थे, कैनेडी आईरिश परिवार से आते हैं और बराक ओबामा के पिता ने केन्या छोड़कर अमेरिका को अपना देश बनाया था.

डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोग अगर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनते तो अमेरिका वो देश न बनता जो आज है.
फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट (फोटो साभार: Britannica.com)
इसे गांठ बांध लीजिए, हमेशा याद रखिए कि हम सब इमिग्रेंट्स और क्रांतिकारियों की संताने हैं - फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 - महिलाओं के खिलाफ भद्दे कमेंट्स

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूरे चुनावी अभियान में कई बार प्रेसिडेंशियल कैंडीडेट हिलेरी क्लिंटन समेत कई महिलाओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां की हैं. लेकिन ट्रंप से बहुत पहले एक अमेरिकी राष्ट्रपति वुड्रो विलियम्सन ने 1920 में अमेरिकी महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिलाया था. अगर तब भी ट्रंप जैसी सोच वाले लोग होते तो शायद अमेरिका में कभी एक महिला राष्ट्रपति पद के इतने करीब नहीं पहुंच पाती.

डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोग अगर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनते तो अमेरिका वो देश न बनता जो आज है.
प्रेसीडेंट बराक ओबामा (फोटो साभार: WhiteHouse)
हमारा सफर तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक हमारी पत्नियां, माएं, और बेटियां अपने प्रयासों के मुताबिक हासिल कर सकें. - बराक ओबामा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

4- औरलैंडो क्लब में अगर लोगों के पास बंदूकें होती तो बढ़िया होता - ट्रंप

ट्रंप अक्सर अमेरिका में बंदूक रखने के अधिकारों की पैरवी करते आए हैं. लेकिन अमेरिका के कई प्रोग्रेसिव राष्ट्रपतियों ने बंदूकों के प्रसार को नियंत्रित करने की पैरवी की है. जरा सोचकर देखिए कि क्या एक सभ्य समाज में हर व्यक्ति के पास बंदूक होना जरूरी है?

मेरी अब तक की सबसे बड़ी फ्रस्ट्रेशन ये है कि अमेरिकी समाज लोगों के हाथों से बंदूकें हटाने के लिए बेसिक स्टेप्स नहीं उठा रही है. लोगों के हाथों में मौजूद हथियार अकल्पनीय नुकसान पहुंचा सकते हैं. - बराक ओबामा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 - मेरी खासियत ये है कि मैं अमीर हूं - ट्रंप

ट्रंप अब तक कई बार ये बता चुके हैं कि उनकी सबसे बड़ी खासियत ये रही है कि वे सबसे अमीर हैं. जबकि असलियत में ट्रंप की कंपनियां अमेरिकी सरकार के वेलफेयर स्कीम का फायदा उठाकर टैक्स से छूट पा रही हैं.

अगर इसे किनारे भी रख दें तो अगर वे बेहद अमीर भी हैं तो क्या ये उन्हें अमेरिका जैसे देश का राष्ट्रपति बनाने के लिए काफी है. नहीं! क्योंकि राष्ट्रपति बनने के लिए सबसे पहली शर्त अमेरिकी संविधान और जनता के प्रति सम्मान होना जरूरी है.

आखिर में हम आपको अलबर्ट आइंसटीन की एक विचार पर छोड़े जाते हैं...अगर ये ट्रंप तक पहुंच जाए तो बहुत ही अच्छा होगा.

एक सफल आदमी बनने की मत सोचिए, अगर सोचना है तो ऐसे आदमी बनिए जो मूल्यों में विश्वास रखता हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×