डेली लाइफ में फेसबुक पूरी तरह से घुस चुका है. इंफाॅर्मेशन से लेकर हंसी-मजाक सबकुछ फेसबुक पर ही. लोगों से जुड़ना, उनका पीछा करना और लोगों की छोटी से छोटी एक्टिविटी पर लोग नजर लगाए रहते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि आप अनजाने में किसी शर्मनाक और अजीब सिचुएशन में फंस जाते हैं.
वो इसलिए क्योंकि स्मार्टफोन सबके हाथ में है तो लोग फेसबुक अकाउंट भी बना डालते हैं. दोस्तों के अलावा चाचा, ताऊ, मम्मी, आंटी सबके सब फेसबुक पर मौजूद मिलते हैं.
1. द मम्मी फैक्टर
मम्मी ने नया अकाउंट बनाया. अब आपके बर्थडे के दिन वो लंबा-चौड़ा गाना लिखकर और आपके बचपन की तस्वीर के साथ टैग करती हैं. समझ नहीं आता कि मां के इस प्यार पर एहसान जताएं या बचपन में जिसने भी वो गंदी तस्वीर ली थी उसे याद कर कोसें.
मम्मियों का इतने से ही मन नहीं भरता. आप तब और झेंप जाते हैं जब वो आपके दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनके फोटो पर भी कमेंट करना शुरू कर देती हैं.
2. द एक्स फैक्टर
आपके फोटो पर आपके एक्स बाॅयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का कमेंट आ जाए कि “मुझे आज भी तुम्हारी ये स्माइल याद है.” आपके नए रिश्ते में भूचाल आने से कोई नहीं रोक सकता.
3. द रिश्तेदार फैक्टर
आप रिश्तेदारों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं और फिर याद आ जाए कि नाइट आउट पार्टी वाली फोटो में आपके दोस्तों ने आपको टैग कर रखा है. अब आप सोचते हो कि रिश्तेदारों को चुपके से अनफ्रेंड कर मामला सेट हो जाएगा लेकिन थोड़े ही देर में आपके रिश्तेदार इनबाॅक्स में स्माइली इमोजी के साथ टपक पड़ते हैं कि- बेटा आपने मुझे अनफ्रेंड क्यों कर दिया?
4. द टैग फैक्टर
उन लोगों का क्या करें जो अपनी फोटो में सेलिब्रेटिंग वैलेंटाइन डे विद यू एंड 148 अदर्स कर टैग कर देते हैं. उन फोटो में आपके नाखून तक की फोटो नहीं होती.
5. द स्टाॅकिंग फैक्टर
मान लीजिए आप अपने बाॅयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड की एक्स की प्रोफाइल चेक कर रहे हों और गलती से आपसे फोटो लाइक हो जाती है. तब तो आपके पसीने छूट जाते हैं क्योंकि जबतक आप फोटो अनलाइक करने की सोचते हैं तब तक नोटिफिकेशन जा चुका होता है. ये नोटिफिकेशन आपके लिए जी का जंजाल बन जाता है. मजबूरन आपको उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट या फाॅलो रिक्वेस्ट भेजनी पड़ती है.
और अगले 24 घंटे तक आप खुद को गालियां देने से नहीं रोक पाते!
भले ही फेसबुक ने आपको अपने नए-पुराने दोस्तों के साथ-साथ दूसरे जानने वालों से भी जोड़ रखा हो लेकिन है वाकई ये जी का जंजाल. खैर, अब आप सोचिए इनमें से किस-किस सिचुएशन के शिकार हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)