ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिवंश राय बच्चन के छूने से जब खिल उठी थी अमिताभ की कविता 

पिता की कविताएं पढ़ते हुए अमिताभ बच्चन इतने भावुक आखिर क्यों हो जाते हैं?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कुछ रातें बहुत लंबी होती हैं. लंबी.. काली और डरावनी. 24 जुलाई, 1982 की रात भी कुछ ऐसी ही थी. इसी दिन कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को वो चोट लगी, जिसने उन्हें करीब-करीब मौत के मुंह तक पहुंचा दिया.

उन दिनों अमिताभ अपनी लोकप्रियता के शिखर पर थे. उस हादसे से पूरा देश जैसे ठहर गया. मंदिर की घंटी से दिल की दुआ और चौराहे की चर्चा से अखबार की सुर्खी तक हर जगह अमिताभ थे. जिंदगी और मौत की वो जंग आखिरकार अमिताभ ने जीत ली, लेकिन एक महीने से ज्यादा का वक्त उन्हें मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल में बिताना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उनके छोटे से कमरे की खिड़की समंदर की तरफ खुलती थी. ‘बाहर और भीतर’ के उन बेबस दिनों में अमिताभ ने समंदर की लहरें से दोस्ती कर ली. वो उन लहरों को निहारते थे, अपना दुख-दर्द बांटते थे, उनसे बातें करते थे.

उन्हीं किन्हीं जज्बाती लम्हों में अमिताभ ने 29 अगस्‍त, 1982 को एक कविता लिखी, इंग्लिश में. उस कविता का तर्जुमा उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने किया, हिंदी में. कलाकार अमिताभ के दिल से निकली उस रचना को जब कवि हरिवंश राय ने छुआ, तो वो और निखर गई. ठीक वैसे ही जैसे बारिश की बूंदों में नहाकर पेड़ के पत्ते और निखरते हैं.

पिता की कविताएं पढ़ते हुए अमिताभ बच्चन इतने भावुक आखिर क्यों हो जाते हैं?
अमिताभ बच्चन की अंग्रेजी में लिखी कविता 
(साभार: वाणी प्रकाशन)
पिता की कविताएं पढ़ते हुए अमिताभ बच्चन इतने भावुक आखिर क्यों हो जाते हैं?
हरिवंश राय बच्चन का हिंदी अनुवाद
(साभार: वाणी प्रकाशन)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 अगस्त को हिंद के नामचीन साहित्यकार धर्मवीर भारती और उनकी पत्नी पुष्पा भारती अमिताभ से मिलने गए. उसी मुलाकात में अमिताभ ने कहा था:

कचरे में फाड़कर फेंक देने लायक मेरी लाइनों को बच्चन जी ने कविता बना दिया.

बेटे की इस तारीफ से पिता का दर्द भी छलक उठा. हरिवंश जी बोले:

असल में अमिताभ की ‘एगोनी’ (पीड़ा) से हमने खुद को ‘आइडेंटिफाई’ कर लिया था. उन्हें जब पहली बार हमने यहां बिस्तर पर देखा, तो हमारे मन में यही उठा कि I should have been here. WHY HE? WHY HE? 
पिता की कविताएं पढ़ते हुए अमिताभ बच्चन इतने भावुक आखिर क्यों हो जाते हैं?
ब्रीच कैंडी अस्पताल से इलाज के बाद लौटे अमिताभ बच्चन पिता हरिवंश राय बच्चन को सांत्वना देते हुए
(साभार: वाणी प्रकाशन)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तो आगे से कभी हरिवंश जी की कोई कविता सुनते वक्त आपको लगे कि अमिताभ बच्चन की आवाज में इतनी गहराई कैसे आ जाती है, तो पिता-पुत्र के बीच हुए इस भावुक किस्से को याद कर लीजिएगा.

ये भी पढ़ेंं-

पॉडकास्ट: जब पिता हरिवंश ने गुस्साए अमिताभ को कविता में दी नसीहत

(तथ्य और फोटो, वाणी प्रकाशन से छपी पुष्पा भारती की किताब ‘अमिताभ आख्यान’ से लिए गए हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×