ADVERTISEMENTREMOVE AD

नंदीग्राम का संग्राम: बुजुर्ग महिला की मौत बना मुद्दा,ममता का आरोप

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि- 'ममता बनर्जी की झूठ बोलने की आदत है.'

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनावी वर्ल्ड कप में अगर किसी एक मैच पर दर्शकों की नजर है तो वो है नंदीग्राम में होने वाले मुकाबला. बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1 अप्रैल को नंदीग्राम में वोटिंग होने वाली है. नंदीग्राम चुनावी रण का केंद्र इसलिए बना हुआ है क्यों कि बंगाल के दो दिग्गज नेता टीएमसी चीफ ममता बनर्जी और टीएमसी से बीजेपी में आए सुवेंदु अधिकारी आमने सामने हैं. बुजुर्ग महिला की मौत को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया और अमित शाह से लेकर पीएम मोदी तक इस मुद्दे पर टीएमसी को घेर रहे हैं. वहीं ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि 'उनकी (बीजेपी) अपनी पार्टी की एक और महिला को गुडों से मरवाने की योजना है'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जैसे-जैसे वोटिंग करने का वक्त करीब आ रहा है, वैसे वैसे बीजेपी और टीएमसी के बीच प्रतियोगिता तीखी होती जा रही है. 30 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में रोड शो किया. तो वहीं सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में पदयात्रा की. दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी किए.

अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ता की वृद्ध मां की मौत को बनाया मुद्दा

बीजेपी नेता अमित शाह ने रोड शो करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा- 'जो अभूतपूर्व उत्साह रोड शो में नंदीग्राम की जनता ने दिखाया है, इससे सुनिश्चित है कि बहुत बड़े मार्जिन के साथ बीजेपी के प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी जीतने जा रहे हैं.'

जहां ममता दीदी निवास करती हैं उसके 5 किमी दायरे के अंदर ही एक बलात्कार की घटना घटी. महिला सुरक्षा की बात करने वाली ममता दीदी को मैं पूछना चाहता हूं कि जब आप नंदीग्राम में हो उस समय ऐसी घटना होती है तो बंगाल की सुरक्षा का क्या होगा? कुछ दिन पहले बीजेपी कार्यकर्ता की वृद्ध मां को पीट-पीटकर मारा जाता है, कल उस मां की भी मृत्यु हो गई है. फिर भी ममता दीदी महिला सुरक्षा की बात करती हैं, इसको बंगाल की जनता भली-भांति जानती है.
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

अमित शाह ने कहा कि- 'मैं आज नंदीग्राम की जनता से अपील करना चाहता हूं कि आपको सुवेंदु अधिकारी को केवल जीताना ही नहीं हैं, बल्कि इतने प्रचंड बहुमत से जीताना है, जिससे आने वाले दिनों में जनता को दिए हुए वादों से मुकरना किसी भी राजनेता के लिए नामुमकिन हो जाए'.

0

पीएम मोदी ने भी उठाया वृद्ध महिला की मौत का मुद्दा

केरल के पलक्कड़ में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बंगाल का मुद्दा उछाल कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. पीएम मोदी ने कहा-

कल पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग महिला शोवा मजूमदार की जान चली गई. कुछ हफ्ते पहले हम सबने देखा कि TMC के गुंडों ने क्रूरता से उन पर हमला किया क्योंकि उनकी विचारधारा अलग थी. ये लंबे समय तक समाचारों में रहा लेकिन क्या कांग्रेस ने सहानुभूति जताई?
पीएम मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी की एक और महिला को गुडों से मरवाने की योजना: ममता

वहीं जनता को संबोधित करते हुए टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि "राजनीतिक रूप से भारतीय जनता पार्टी को गाड़ दो और उन्हें नंदीग्राम, पश्चिम बंगाल से भगा दो. मैं किसी और भी विधानसभा से चुनाव लड़ सकती थी. लेकिन मैंने चुनाव लड़ने के लिए नंदीग्राम को चुना. ताकि मैं यहां की मां, बहनों को सम्मान देता चाहती थी. मैंने सिंगूर छोड़कर नंदीग्राम को चुना. अगर मैं एक बार नंदीग्राम में आ गई, तो मैं छोड़कर नहीं जाऊंगी. नंदीग्राम मेरी जगह है और मैं यहीं रहूंगी."

बीजेपी के वृद्ध महिला की हत्या के आरोप के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि-

उनकी (बीजेपी) अपनी पार्टी की एक और महिला को गुडों से मरवाने की योजना है, उन गुंडो से जो उन्होंने बिहार और यूपी से लाए हैं. और बाद में आरोप बंगाल पर डाल देंगे. ये उनकी योजना है.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, प. बंगाल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता की इस बात का जवाब देते हुए ममता बनर्जी के नंदीग्राम में प्रतिद्वंदी सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि- 'ममता बनर्जी की झूठ बोलने की आदत है. उन्हें बेरोजगारी, निवेश, जैसे मुद्दों पर बोलना चाहिए.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×