ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेरेक ओ ब्रायन का शाह को जवाब- ‘माइंडगेम खेलने से काम नहीं चलेगा’

अमित शाह ने किया था 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा, टीएमसी नेता बोले- ये बंगाल है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस दावे पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने करारा हमला बोला है जिसमें शाह ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में बड़े अंतर से जीतेगी और 200 सीट हासिल करेगी. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बंगाल में बीजेपी का "माइंडगेम काम नहीं करेगा".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह के दावे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, ब्रायन ने ट्वीट किया, "माइंडगेम खेलने से कुछ नहीं होगा, मो-शा. आप अपनी सीटों की भविष्यवाणी गुजरात जिमखाना में करें. यह बंगाल है. खेला होबे."

पहले चरण के लिए अलग-अलग दावे

उन्होंने आगे दावा किया कि टीएमसी पहले चरण के चुनाव में बढ़त बनाएगी, जबकि शाह ने दावा किया कि बीजेपी इस चरण में 30 में से 26 सीटें जीतेगी.

शाह ने रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि बीजेपी पहले चरण में चुनाव स्वीप कर लेगी. उन्होंने कहा,

“पार्टी नेताओं और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद, मैं कह सकता हूं कि 30 सीटों में से हम पश्चिम बंगाल में 26 से अधिक सीटें जीतेंगे.”

बंगाल के 30 विधानसभा क्षेत्रों में 73 लाख मतदाताओं में से आधे से अधिक ने अपना मतपत्र शनिवार को डाल दिया और 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला वोटिंग मशीन में बंद हो गया. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं और शनिवार को पहला चरण समाप्त हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×