ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय अमेरिकियों ने जाधव को बचाने के लिए व्हाइट हाउस से की अपील

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा से बचाने के लिए भारत के बाद अमेरिका में भी मांग उठने लगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई है. अमेरिका में रह रहे भारतीय अमेरिकी समुदाय ने कुलभूषण की जान बचाने के लिए ट्रंप प्रशासन से दखल देने की मांग की है. इसके लिए व्हाइट हाउस याचिका लॉन्च की गई है.

व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर ‘वी द पीपुल पिटीशन' में कहा गया है कि जाधव पर आरोप लगाया गया है कि वो भारत के लिए जासूसी कर रहा था, यह पूरी तरह से गलत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रंप प्रशासन इस पर कोई प्रतिक्रिया दे, इसके लिए 14 मई तक इस पर कम से कम एक लाख लोगों के हस्ताक्षर होने जरुरी हैं.

इस याचिका में कहा गया है, ‘‘भारत को कुलभूषण मामले पर राजनीतिक पहुंच नहीं देना, यह साबित करता है कि जिन आरोपों पर जाधव को मौत की सजा सुनाई गई है वह पूरी तरह से गलत है.'' इसमें आगे कहा गया है कि अमेरिकी सक्षम अधिकारियों को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.

बता दें, कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं, जिन्हें पाकिस्तान में सजा सुनाई गयी है.

(इनपुट भाषा से)

ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव केस: पाकिस्तान के कान पर जूं तक नहीं रेंगी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×