प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन इजरायल के राष्ट्रपति रूवन रिवलिन से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच अब से कुछ देर बाद द्विपक्षीय वार्ता होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान I का नया फॉर्मूला भी बताया, उन्होंने कहा-
I फॉर I, यानी इंडिया (India) फॉर इजरायल (Israel) और इजरायल (Israel) फार इंडिया (India)
वहीं इजरायल के राष्ट्रपति रिवलिन ने कहा, मैं अपनी भारत यात्रा को कभी नहीं भूल सकता.
पीएम मोदी आज विपक्ष के नेता आईजैक हरजोग से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो 26/11 मुंबई आतंकी हमले में जीवित बच्चे होल्त्जबर्ग मोशे से भी मुलाकात करेंगे, जिन्हें उनकी भारतीय आया ने बचाया था.
इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने इजरायल में उनके भव्य स्वागत के लिए नेतन्याहू और उनकी पत्नी का धन्यवाद किया.
आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ाई का आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच जो संबंध है वो हजारों साल पुराने हैं जब यहूदी पहली बार भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर उतरे थे. तब से यहूदी, उनकी परंपराएं और रीति रिवाज भारत में फले-फूले और समृद्ध हुए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने दुनियाभर में महामारी की तरह फैले आतंकवाद, कट्टरपंथ और हिंसा की बुराईयों का दृढ़ संकल्प के साथ विरोध करने का आह्वान किया.
जो लोग मानवता और सहायता के मूल्यों में विश्वास रखते हैं उन्हें एकजुट होकर आगे आना चाहिए और इनका किसी भी कीमत पर बचाव करना चाहिए.नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने भी कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है.
हमें विश्वास है कि हम मिलकर अपने लोगों के भविष्य की बेहतरी के लिए बड़े काम कर सकते हैं. नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इजरायल एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री, इजरायल
भारत-इस्राइल को बताया 'सिस्टर डेमोक्रेसी'
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वो योग के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साह से प्रेरित हुए हैं. उन्होंने दुनिया के दो फलते-फूलते लोकतंत्रों को जोड़ने के माध्यम के तौर पर योग आसानों के महत्व को रेखांकित किया.
उन्होंने कहा, 'मोदी ने मुझे निचले स्तर से शुरूआत करने की सलाह दी है. जब मैं सुबह के वक्त ताड़ासन करता हूं और अपना सिर दायीं ओर घुमाता हूं तो जो पहला लोकतंत्र मैं देखता हूं वह भारत है और जब मोदी वशिष्ठासन करते हैं और बायीं ओर मुड़ते हैं तो इजरायल वह पहला लोकतंत्र है जो उन्हें नजर आता है. इसलिए हमारे सामने भारत और इस्राइल दो सिस्टर डेमोक्रेसी हैं.
इनपुट: भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)