Chhath Puja Wishes: उत्तर भारत में छठ पूजा का विशेष महत्व होता है. इस त्योहार को बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. छठ पर्व दिवाली के छह दिनों के बाद मनाया जाता है. जिसे कार्तिक शुक्ल की पष्ठी तिथि को मनाते हैं. यह त्योहार 18 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर को खत्म होगा. इस त्योहार की शुरूआत नहाए-खाए से होती है.
छठ के चौथे दिन सुबह सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के बाद इस त्योहार का समापन होता है. माना जा रहा है कि छठ मैया का व्रत बहुत ही कठिन होता है. जिसे महिलाएं पूरे विधि-विधान के साथ रखती हैं. इस त्योहार के दिन लोग अपने दोस्तों और करीबियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी देते हैं. तो आप भी इस साल अपनों को इन खास इमेजेज और मैसेज से दें छठ पूजा की बधाई दे सकते है.
Chhath Puja 2020 Wishes Images, Quotes and SMS
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)