ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में ईद का जश्न, PM मोदी और प्रेसिडेंट कोविंद ने दी बधाई

देशभर में ईद का जश्न काफी जोर-शोर से मनाया जा रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूरे देश में आज ईद का पाक त्योहार मनाया जा रहा है. शुक्रवार शाम चांद नजर आने के बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने शनिवार को ईद मनाने का ऐलान किया. ईद के मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई दी है. पूरे देश में ईद का जश्न काफी जोर-शोर से मनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/06
    दिल्ली के जामा मस्जिद में ईद के मौके पर जुटी भीड़(फोटोः ANI)
  • 02/06
    एक-दूसरे को मुबारकवाद देते मुस्लिम समुदाय के लोग(फोटोः ANI)
  • 03/06
    जामा मस्जिद में ईद के मौके पर नमाज अदा करते लोग(फोटोः ANI)
  • 04/06
    ईद के मौके पर लोगों की भीड़(फोटोः ANI)
  • 05/06
    मुंबई के मीनार मस्जिद में ईद पर नमाज अदा करते लोग(फोटोः ANI)
  • 06/06
    ईद के मौके पर दुआ(फोटोः ANI)

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा यह दिन समाज में एकता और शांति लेकर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति ने कहा-सबके लिए खुशियां और जश्न लाए

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा- “सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक. यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए और हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मज़बूत बनाए”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह और कमलनाथ साथ दिखे ईद के मौके पर

  • 01/03
    भोपाल के ईदगाह मैदान में राजनीतिक दिग्गज(फोटोः ANI)
  • 02/03
    भोपाल के ईदगाह मैदान में नमाज अदा करते मुस्लिम(फोटोः ANI)
  • 03/03
    ईद के मौके पर भोपाल के ईदगाह मैदान में साथ दिखे CM शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता कमलनाथ(फोटोः ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र के CM ने नमाज अदा की

  • 01/03
    विजयवाड़ा में नमाज अदा करते आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू(फोटोः ANI)
  • 02/03
    नमाज में शामिल हुए आंध्र के सीएम(फोटोः ANI)
  • 03/03
    आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ईद के मौके पर नमाज(फोटोः ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/02
    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी(फोटोः ANI)
  • 02/02
    दिल्ली में नमाज अदा करते मुख्तार अब्बास नकवी(फोटोः ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर से जम्मू तक ईद का जश्न

  • 01/06
    गोरखपुर में ईद की बधाई देते बच्चे(फोटोः ANI)
  • 02/06
    ईद पर आपसी प्यार भाईचारे का संदेश दिया बच्चों ने(फोटोः ANI)
  • 03/06
    गोरखपुर में ईद की मुबारक देते मुस्लिम भाई(फोटोः ANI)
  • 04/06
    जम्मू में शांति और अमन के लिए लोगों ने की दुआ(फोटोः ANI)
  • 05/06
    ईद के मौके पर जम्मू में अमन-चैन के लिए दुआ(फोटोः ANI)
  • 06/06
    जम्मू में नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग(फोटोः ANI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×