ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती पर इन बातों का रखें ध्यान

हम आपको बता रहे हैं कि आखिर किन बातों का हनुमान जयंती पर रखना चाहिए ध्यान-

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऐसी मान्यता है कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. साल 2020 में यह दिन 8 अप्रैल ( बुधवार) को है. इस दिन को हनुमान जयंती के नाम से भी जानते हैं. हनुमान जयंती के दिन भक्त हनुमान जी की पूजा-अराधना करते हैं. माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा करने से धन-संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है. हालांकि हनुमान जयंती के दिन कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. हम आपको बता रहे हैं कि आखिर किन बातों का हनुमान जयंती पर रखना चाहिए ध्यान-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hanuman Jayanti 2020: इन बातों का रखें ध्यान

1. हनुमान जन्मोत्सव के दिन प्रात: जल्दी उठ कर स्नान कर लें.

2. हनुमान चालीसा का पाठ करें.

3. इन दिनों देश में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में घर पर ही हनुमान जी की पूजा करें .

4. हनुमान जी को हनुमान जन्मोत्सव पर अपनी इच्छानुसार भोग लगाएं

5. राम जी के नाम का गुणगान करते रहें.

हनुमान जयंती 2020: जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

  1. हनुमान जयन्ती तिथि- बुधवार, अप्रैल 8, 2020
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 07, 2020 को 12:01 PM बजे
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त – अप्रैल 08, 2020 को 08:04 AM बजे (सोर्स- https://www.drikpanchang.com/)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे करें हनुमान जयंती पर पूजा?

  1. हनुमान जयंती पर सुबह नहा-धोकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
  2. अब एक पवित्र जगह पर बजरंग बली का चित्र या मूर्ति स्थापित करें.
  3. अब हनुमान जी का अभिषेक करके उनपर सिंदूर चढ़ाएं.
  4. ध्यान रहे सिंदूर कभी सूखा न चढ़ाएं. बल्कि तिल के तेल में मिला कर ही चढ़ाएं.
  5. बजरंबली का प्रसाद शुद्ध घी से ही बनाना चाहिए. यदि शुद्ध घी न हो तो आप फल चढ़ाएं.
  6. हनुमान जी को केसर के साथ घिसा लाल चंदन लगाना चाहिए, लेकिन यदि केसर न हो तो आप कच्ची हल्दी के साथ चंदन मिला कर लगाएं.
  7. हनुमानजी को कमल, गेंदे, सूर्यमुखी के फूल अर्पित करना चाहिए.
  8. अब हनुमान चालीसा का पाठ कर धूप, दीप नवैद्य से उनका पूजन करना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×