ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hanuman Puja: होली पर करें हनुमान जी की पूजा, जानें पूजन विधि

Hanuman Puja on Holi 2021: लोग होली पूजा के साथ ही एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर इस त्योहार की बधाई देते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Hanuman Puja On Holi 2021: होली भारत में मनाए जाने वालें प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस साल 28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को होली मनाई जाएगी. होलिका दहन पर लोग होली पूजा के साथ ही एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर इस त्योहार की बधाई देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली पर ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाए तो व्यक्ति को सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं कैसे विधि-विधान से करें होली पर हनुमान जी (Holi Par Kare Hanuman Ji Ki Puja) की पूजा.

Hanuman Puja On Holi: हनुमान जी की पूजा विधि

होली में हनुमान जी की पूजा करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले होलिका दहन की रात में स्नान करना चाहिए. स्नान करने के बाद किसी हनुमान मंदिर या घर में ही हनुमान जी के सामने बैठकर उनकी पूजा करनी चाहिए. पूजा करने से पहले हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल, फूलों का हार, प्रसाद और चोला अर्पित कर घी का दीपक जलाना चाहिए. इसके बाद हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ कर आरती करना चाहिए. यह कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Holika Dahan Muhurat 2021: होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

  • होलिका दहन तिथि- 28 मार्च (रविवार)
  • होलिका दहन शुभ मुहूर्त- शाम 6 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 56 मिनट तक

Holika Dahan Muhurat 2021: पूर्णिमा तिथि

  • पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 28 मार्च 2021 को सुबह 03:28 बजे
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त- 29 मार्च 2021 को रात 12:16 बजे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×