ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hanuman Jayanti Wishes 2024 in Hindi: हनुमान जयंती की इन मैसेज, कोट्स से दें शुभकामना संदेश

Hanuman Jayanti Wishes 2024 in Hindi: हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का देवता माना जाता है. हनुमान जयंती पर देश भर में भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes: हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2024) हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है जो कि इस साल 23 अप्रैल के दिन पड़ रही हैं. हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का देवता माना जाता है. हनुमान जयंती पर देश भर में भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है. मान्‍यता है हनुमान जयंती के दिन पूजा अर्चना करने वाले को बजरंग बली हर रोग व दोष से दूर रखते हैं और हर प्रकार के संकट से रक्षा करते हैं. इस दिन देश के मंदिरों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हनुमान जी को बजरंगबली, केसरीनंदन, संकटमोचन समेत अनेक नामों से पुकारा जाता है. हनुमान जयंती के दिन लोग सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आप भी इन मैसेज कोट्स के जरिए अपनों को हनुमान जयंती की बधाई दे सकते हैं.

Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes

1. अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,

तुम हो मारुती-नन्दन,

दुःख-भंजन निरंजन

करूं मैं आपको दिन रात वन्दन,

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

2. हनुमान तुम बिन राम हैं

अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

3. पहने लाल लंगोटा

हाथ में है सोटा

दुश्मन का करते हैं नाश

भक्तों को नहीं करते निराश

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

4. बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,

रामजी के चरणों में ध्यान होता है,

आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.

Happy Hanuman Jayanti

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

6. आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,

अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,

लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,

सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का,

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

7. जिनको श्रीराम का वरदान है,

गदा धारी जिनकी शान है,

बजरंगी जिनकी पहचान है,

संकट मोचन वो हनुमान है.

Happy Hanuman Janmotsav

8. जिनके मन में है श्रीराम,

जिनके तन में हैं श्री राम,

जग में सबसे हैं वो बलवान,

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,

जय श्रीराम… जय हनुमान

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. बजरंग जिनका नाम है,

सत्संग जिनका काम है,

ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है

Happy Hanuman Jayanti

10. भूत पिशाच निकट नहीं आवे

महावीर जब नाम सुनावे

नासे रोग हरे सब पीरा

जपत निरंतर हनुमत वीरा

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

11. फाड़ सीना,

हृदय में राम दिखलाया,

यूं ही नहीं बजरंगी,

हनुमान कहलाया

Happy Hanuman Jayanti

ADVERTISEMENTREMOVE AD

12. सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

13. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो

पूरी कर दो तुम कामना मेरी

Happy Hanuman Janmotsav

14. पागल सा बच्चा हूं,

पर दिल से सच्चा हूं,

थोड़ा सा आवारा हूं,

पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूं

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×