इस साल, हरियाली तीज का त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाएगा. ये पर्व हिंदू धर्म में, खासकर महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है.इस दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है. महिलाएं इस दिन को आपस में मिलकर बहुत ही धूम-धाम से मनाती हैं. इस मौके पर पति-पत्नी और महिलाएं सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजती हैं
इसलिए हम आपको कुछ ऐसे मैसेज और कोट्स बता रहे हैं जिन्हें इस मौके पर भेजा जा सकता है.
- Happy Hariyali Teej Wishes and Quotes
1- बारिश की बूंदें इस सावन में, फैलाए चारों ओर हरियाली, ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए, हर के आपकी सब परेशानी
Happy Hariyali Teej!
2- हरियाली तीज का त्यौहार है, गुजियों की बहार है, पेड़ों पर पड़े है झूले, दिलो में सबके प्यार है
Happy Hariyali Teej!
3- व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का, दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का, बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया, हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया
Happy Hariyali Teej!
4- आया रे आया हरयाली तीज का त्यौहार है आया, संग में खुशियां और प्यार है लाया
Happy Hariyali Teej!
5- मेरा मन झूम-झूम नाचे, गाए तीज के हरियाले गीत, आज पिया संग झूलेंगे, संग में मनाएंगे हरियाली तीज
Happy Hariyali Teej!
6- मदहोश कर देती है, हरियाली तीज की बहार, गाता है ये दिल झूम कर, जब झूलुं में सखियों के साथ
Happy Hariyali Teej!
- Happy Hariyali Teej Images
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे, म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
Happy Hariyali Teej!
तीज है उमंगो का त्योहार, फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार, दिल से आप सब को हो मुबारक
Happy Hariyali Teej!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)