हिंदू धर्म में हरियाली तीज का बहुत महत्व है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. ये तीज सावन के महीने में पड़ती है. श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस बार ये त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाएगा. हरियाली तीज पर झूला झूलने की प्रथा है.
हरियाली तीज की परंपरा
कई राज्यों में ये त्योहार नवविवाहित लड़कियां अपने मायके में मनाती हैं और उनके लिए ससुराल से कपड़े, गहनें, श्रृंगार का सामान, मेहंदी और मिठाई भेजी जाती हैं. वहीं कुछ राज्यों में महीलाएं ससुराल में ही ये पूजा करती हैं. इस दिन पति की सुख, समृद्धि के लिए व्रत रखा जाता है. मायके से उनके लिए कपड़े, गहने, श्रृंगार का सामान, मेहंदी और मिठाई भेजी जाती है. कहा जाता है कि हरियाली तीज पर विवाहिता को मायके से भेजी गई चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
हरियाली तीज की पूजा विधि
मान्यता के अनुसार हरियाली तीज तीन दिन का त्योहार होता है, लेकिन आजकल इसे एक ही दिन मनाया जाने लगा है. इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और नए वस्त्र पहनती हैं. इस दिन हाथों में मेहंदी और पैरों में अल्ता लगाया जाता है. हरियाली तीज पर मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है.
हरियाली तीज 2019 का मुहूर्त
- हरियाली तीज 2019 की तारीख - 3 अगस्त, 2019
- दिन- शनिवार
- तृतीया तिथि प्रारंभ - 01:36 बजे (3 अगस्त 2019)
- तृतीया तिथि समाप्त - 22:05 बजे (3 अगस्त 2019)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)