ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hindu Nav Varsh 2023 Wishes & Status: हिंदू नव वर्ष की इन संदेशों से दें बधाई

Hindu nav varsh Wishes: हर साल चैत्र मास के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Hindu Nav Varsh 2080 Quotes, Messages, Status Sanvat 2080: हर साल चैत्र मास के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है, जिसे गुड़ी पड़वा के नाम के भी जाना जाता हैं. इसी दिन चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुड़ी पड़वा को लेकर मान्यता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड बनाया था. इस दिन मराठी लोग गुड़ी बनाते हैं. गुड़ी बनाने के लिए एक खंबे में उल्टा पीतल का बर्तन रखा जाता है, इसे गहरे रंग की रेशम की लाल, पीली या केसरिया कपड़े और फूलों की माला और अशोक के पत्तों से सजाया जाता है.

गुड़ी को ब्रह्मध्वज भी कहा जाता है. इस पर्व को लोग धूमधाम से मनाते हैं. इसके अलावा लोग इस दिन हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपनों को शुभकामना दें सकते हैं.

0

Hindu Nav Varsh Vikram Samvat 2080 Wishes, Quotes, Messages and Status

1. एक खूबसूरती एक ताज़गी,

एक सपना एक सच्चाई,

एक कल्पना एक एहसास, एक विश्वास है,

अच्छे दिन और साल की शुरूआत,

Hindu Nav Varsh Shubhkamnaye

2. पिछली यादें गठरी में बांधकर,

करें नए साल का इंतज़ार,

लाएं खुशियों की बारात,

ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुआत,

हैप्पी गुड़ी पड़वा 2023.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080,

हर सुबह आपकी समृद्धि लाए,

हर दोपहर विश्वास दिलाए,

हर शाम उम्मीदें लाए,

और हर रात सुकून से भरी हो.

हिंदू नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं.

4. गुड़ी ही विजय पताका कहलाए,

पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह,

इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए,

हैप्पी गुड़ी पड़वा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. आया रे मराठी नव वर्ष आया,

खुशियों की सौगात लाया,

हँसते गाते खुशियाँ मनाओ,

गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ,

गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा

6. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नववर्ष,

गुड़ी के त्योहार से खिलता हैं नववर्ष,

कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार,

संगीतमय सजता प्रकृति का आकार,

मुबारक हो आपको हिंदू नववर्ष का त्योहार

8. मधुर संगीत सा आपका साल खिले,

हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,

दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,

ऐसे ही रोशन रहे आपका नव वर्ष.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×