ADVERTISEMENTREMOVE AD

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया वाराणसी का टूर पैकेज, टैरिफ 5,865 से शुरू

IRCTC: आप महज 5,865 रुपये की शुरुआती कीमत में इस पैकेज का मजा ले सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IRCTC Varanasi Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया हैं. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने मंदिरों और घाटों के शहर वाराणसी के लिए किफायती टूर पैकेज पेश किया है. पैकेज में आपको काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा घाट, भारत माता मंदिर के अलावा सारनाथ घूमने का मौका मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. वाराणसी के लिए हर सोमवार ट्रेन जोधपुर और जयपुर से खुलेगी. यह पैकेज 3 रात और 4 दिन के लिए है. इस पैकेज में ट्रेन में स्लीपर या थर्ड एसी में यात्रा करने को मिलेगा. इसके अलावा घूमने के लिए कैब और बस की भी सुविधा मिलेगी. रात में रुकने के लिए होटल की भी सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं पैकेज के कीमत की बात करें तो आप महज 5,865 रुपये की शुरुआती कीमत में इस पैकेज का मजा ले सकते हैं.

0

IRCTC के टूर पैकेज में क्या-क्या शामिल

  • पैकेज का नाम- Varanasi ex Jodhpur/Jaipur (NJR045)

  • डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी और सारनाथ

  • समय- 3 रात और 4 दिन

  • तारीख- प्रति सोमवार

  • बोर्डिंग/डिबोर्डिंग पॉइंट- जोधपुर, राईका बाग, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, कुचामन सिटी, नवा सिटी, सांभर झील, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जेपीआर, दौसा और बांदीकुई जंक्शन.

  • मील प्लान- दो ब्रेकफास्ट (Breakfast) और एक डिनर (Dinner) मिलेगा.

  • ट्रैवल मोड- ट्रेन और कार

  • क्लास- स्लीपर और थर्ड एसी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैकेज की कीमत

  • अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 10, 470 रुपये चुकाने होंगे.

  • वहीं दो लोगों को 9,360 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.

  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 9,110 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • बच्चों (5-11साल) के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा, बेड के साथ 8,620 और बिना बेड के 7, 260 रुपए देने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज को बुक करे के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×