ADVERTISEMENTREMOVE AD

June 2024 Vrat Tyohar: जून माह में गंगा दशहरा, एकादशी व वट सावित्री व्रत कब? चेक करें पूरी लिस्ट

June 2024 Vrat Tyohar: ज्येष्ठ का महीना शुरु हो गया है इस महीने में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं जून के महीने में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी जैसे दो बड़े व्रत त्योहार हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

June 2024 Vrat Tyohar: ज्येष्ठ का महीना शुरु हो गया है इस महीने में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं जून के महीने में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी जैसे दो बड़े व्रत त्योहार हैं. इसके अलावा जून के महीने में गायत्री जयंती, शनि जयंति, अपरा एकादशी, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष, ज्येष्ठ पूर्णिमा, मिथुन संक्रांति, महेश नवमी जैसे व्रत हैं. बकरीद का त्योहार भी इस माह में ही पड़ रहा है. हिंदू कैलेंडर का चौथा माह आषाढ़ भी इसमें प्रारंभ होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

June 2024 Vrat Tyohar: जून 2024 के व्रत-त्योहार

  • 2 जून, रविवार: अपरा एकादशी

  • 3 जून, सोमवार: वैष्णव अपरा एकादशी

  • 4 जून, मंगलवार: भौम प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि

  • 6 जून, गुरुवार: शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत

  • 9 जून, रविवार: महाराणा प्रताप जयंती

  • 10 जून, सोमवार: विनायक चतुर्थी

  • 14 जून, शुक्रवार: धूमावती जयंती

  • 15 जून, शनिवार: मिथुन संक्रांति, महेश नवमी

  • 16 जून, रविवार: गंगा दशहरा

  • 17 जून, सोमवार: गायत्री जयंती, ईद उल अजहा, बकरीद

  • 18 जून, मंगलवार: निर्जला एकादशी

  • 19 जून, बुधवार: बुध प्रदोष व्रत

  • 21 जून, शुक्रवार: वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत

  • 22 जून, शनिवार: ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान-दान

  • 23 जून, रविवार: हिंदू कैलेंडर का चौथा माह आषाढ़ शुरू

  • 25 जून, मंगलवार: पंचक प्रारंभ, कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी व्रत

  • 28 जून, शुक्रवार: मासिक कालाष्टमी व्रत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×