ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kajari Teej 2023 Wishes: कजरी तीज आज, शेयर करें मैसेज, कोट्स दें शुभकामनाएं

Kajari Teej 2023: कजरी तीज के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स व स्टेटस लेकर आए है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Kajari Teej 2023 Date: कजरी तीज व्रत हर साल रक्षाबंधन के तीन दिन बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. जो कि इस साल 2 सितंबर, शनिवार को रखा जाएगा. कजरी तीज को बड़ी तीज, कजली तीज, बूढ़ी तीज, सातूड़ी तीज भी कहा जाता है, ये व्रत सुहाग की सलामती के लिए रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती और तीज माता की पूजा की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मान्यता है इस दिन भगवान शिव और पार्वती माता की पूजा-अर्चना और निर्जला व्रत से शादीशुदा महिलाओं को पति की लंबी उम्र का वरदान और कुवांरी लड़कियों को अच्छा वर मिलने का आशीर्वाद मिलता है. इसके अलावा कजरी तीज के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स व स्टेटस लेकर आए है, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को शेयर कर Kajari Teej की बधाई दे सकते है.

Happy Kajari Teej 2023 Wishes, Quotes

1. सुहागनों का जोड़ा बना रहे,

कन्याओं को उनका मनचाहा जीवनसाथी मिले,

निर्जला व्रत कर करें कजरी तीज का पाठ,

घर परिवार सदा रहेगा खुशहाल.

Happy Kajari Teej 2023

2. कजरी तीज का पावन त्योहार है,

सुहागन ने किया सोल​ह श्रृंगार है,

अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत है,

आप को माता पार्वती का वरदान है,

रहें सदा सुहागन, हमेशा शिव का आशीर्वाद है.

Happy Kajari Teej 2023

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. आज माता पार्वती को चढ़ाएं सुहाग की निशानी,

मन चाहा आशीर्वाद देंगे बाबा औघड़ दानी,

कजरी तीज लाए जीवन में सुख और समृद्धि,

दिन रात हो आपके परिवार की तरक्की.

Happy Kajari Teej 2023

4. कजरी तीज के पावन पर्व पर,

आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हों,

आपकी जोड़ी सदा बनी रहे,

जीवन में खुशियां मिलें,

हर संकट का नाश हो.

Happy Kajari Teej 2023

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. कजरी तीज पर भोलेनाथ का आशीर्वाद मिले,

आपको माता गौरी का प्यार मिले,

सदा सुहागन रहें आप, खुशहाल परिवार रहे,

Happy Kajari Teej 2023

6. हल्की-हल्की फुहार है, यह भादों की बहार है

संग यारो के झूलें आओ, आज तीज का त्योहार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×