ADVERTISEMENTREMOVE AD

Makar Sankranti 2020: तो इसलिए मकर संक्रांति पर उड़ाते हैं पतंग

क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा कब और कैसे शुरू हुई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मकर संक्रांति के मौके पर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी पंतगबाजी करते हुए नजर आते हैं. आसमान में हर तरफ रंग-बिरंगी पंतगें छाई रहतीं हैं. मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परपंरा की वजह से इस त्योहार को पतंग पर्व भी कहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा कब और कैसे शुरू हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मकर संक्रांति पर पंतग उड़ाने का वर्णन रामचरित मानस के बालकांड में मिलता है. तुलसीदास ने वर्णन करते हुए लिखा है 'राम इन दिन चंग उड़ाई, इंद्रलोक में पहुंची जाई.' प्राचीनकाल से ऐसी मान्यता है कि भगवान राम ने पतंग उड़ाई थी, जो इंद्रलोक तक पहुंच गई थी. उस समय से वर्तमान तक पतंग उड़ाने की परंपरा चली आ रही है.

0

मकर संक्रांति पर काइट फेस्टिवल

भारत में मकर संक्रांति के मौके पर कई जगहों पर काइट फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है. कुछ जगहों पर एंट्री फीस भी ली जाती है, तो कई जगहों पर फ्री में एंट्री मिलती है. काइट फेस्टिवल के दौरान आसमान में रंगी-बिरंगी पतंगों का नजारा बेहद खूबसूरत होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां हो रहे काइट फेस्टिवल

मकर संक्रांति पर अहमदाबाद में 14 से 16 जनवरी तक इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. वहीं जयपुर में भी फाइट फेस्टिवल 14-16 जनवरी तक चलेगा. बेंगलुरू में फाइट फेस्टिवल 19 जनवरी और हैदराबाद में 15 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 जनवरी को क्यों है मकर संक्रांति

साल 2020 में सूर्य देव का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी की मध्य रात्रि (2 बजकर 7 मिनट) के बाद हो रहा है. ऐसे में यह त्योहार 14 जनवरी की बजाय 15 जनवरी को मनाया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि इस त्योहार पर किया गया दान फलकारी होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×